Rashmika Mandanna In Aashiqui 3: जब से 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) को लेकर अनाउंसमेंट हुई है, तब से इसकी स्‍टारकास्‍ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का नाम बतौर हीरो कंफर्म हो चुका है, मगर उनके अपोजिट हीरोइन को लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सबसे पहले टीवी एक्‍ट्रेस जेनिफर विंगेट का नाम सामने आ रहा था, जिसको लेकर मेकर्स को क्लियर करना पड़ा कि अब तक किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है.


अब कहा जा रहा है कि 'आशिकी 3' में फीमेल लीड के लिए श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के बीच प्रतिस्‍पर्धा चल रही है. यह फिल्‍म इस साल कं अंत में फ्लोर पर होगी. ऐसे में स्‍टारकास्‍ट फाइनल करने को लेकर मेकर्स भी जल्‍दी में होंगे.


कई रिपोर्ट्स में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. 'आशिकी 2' में आदित्‍य रॉय कपूर के अपोजिट श्रद्धा लीड रोल में नजर आई थीं. ऐसे में चर्चा हो रही है कि हो सकता है कि फिल्‍म के थर्ड पार्ट में उनकी वापसी हो. वहीं पहले कई बार दीपिका के साथ कार्तिक की जोड़ी बनाने को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं. हालांकि अभी तक यह मुमकिन हो नहीं पाया है. ऐसे में ये अटकलें लग रही हैं कि हो सकता है वो फिल्‍म 'आशिकी 3' हो, जिसमें यह डिमांडिंग जोड़ी दर्शकों को देखने को मिल जाए.


इस कारण सबसे ज्‍यादा चर्चा में हैं रश्मिका 


कृति सेनन के नाम भी सामने आ रहा है, जिनके साथ कार्तिक ऑलरेडी एक फिल्‍म कर रहे हैं. मगर इन सबके बीच रश्मिका मंदाना के नाम की सबसे ज्‍यादा चर्चा है और इसकी संभावना भी सबसे ज्‍यादा बताई जा रही है. दरअसल, रश्मिका (Rashmika Mandanna) और कार्तिक (Kartik Aaryan) ने हाल ही में एक चॉकलेट ब्रांड के लिए एक कमर्शियल शूट किया है और दोनों की जोड़ी बहुत ही क्‍यूट बताई जा रही है. ऐसे में 'आशिकी 3' (Aashiqui 3) में दोनों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्‍प होगा. अनुराग बसु इसे डायरेकट कर रहे हैं, ऐसे में फिल्‍म से और भी ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं.


यह भी पढ़ें:- 


Teaser: 'द गुड वाइफ' से देखिए Kajol का दमदार फर्स्‍ट लुक, वकील बनकर दिखीं कोर्टरूम जाते


जब लाइफ पार्टनर के बारे में पूछे जाने पर Karan Johar ने Kareena Kapoor को लेकर कही थी ये चौंकाने वाली बात!