Sharman Joshi on Golmaal Series: शरमन जोशी (Sharman Joshi) बॉलीवुड (Bollywood) के टैलेंटेड एक्टर्स में गिने जाते हैं. जोशी के लिए साल 2006 काफी लकी रहा था. उनकी दो सबसे बड़ी हिट ‘रंग दे बसंती’ और ‘गोलमाल’ रिलीज़ हुई थीं. हालांकि, दो साल बाद, जब ‘गोलमाल’ का सीक्वल रिलीज़ हुआ, तो शरमन फिल्म से गायब थे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शरमन ने इस बारे में बात की कि उन्हें ‘गोलमाल’ के सीक्वल क्यों नहीं लिया गया और क्या वह कभी फ्रेंचाइजी में कमबैक करेंगे.


शरमन ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी फिल्मों में क्यों नजर नहीं आए
‘गोलमाल’ के रिलीज़ होने के डेढ़ दशक में, ‘गोलमाल’ फ़्रैंचाइज़ी हिंदी सिनेमा में सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है, लेकिन शरमन जोशी फर्स्ट पार्ट के बाद से किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं रहे हैं. उन्हें गोलमाल रिटर्न्स में श्रेयस तलपड़े ने रिप्लेस किया था. पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि वह ‘गोलमाल’ में क्यों नहीं लौटे, तो शरमन ने जवाब दिया, "कुछ मैनेजमेंट इश्यू थे. मेरा मैनेजमेंट बहुत अच्छी तरह से कम्यूनिकेट नहीं कर रहा था. पैसा भी निश्चित रूप से,फैक्टर था. वे ऐसी प्राइस मांग रहे थे जिससे प्रोड्यूसर्स बहुत कम्फर्टेबल नहीं थे. मुझे पता नहीं था कि यह चल रहा था. जब तक मुझे पता चला, मैंने उनसे कॉन्टेक्ट किया.”


अगली ‘गोलमाल’ का हिस्सा बनने के लिए की है रिक्वेस्ट
एक्टर ने आगे बताया उन्होंने प्रोडक्शन हाउस के साथ चीजों को ठीक भी कर लिया था लेकिन उनके लिए कोई रोल फिर कभी नहीं बना उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने मैनेजमेंट के साथ भी चीजों को ठीक कर लिया है. हाल ही में, शरमन और ‘गोलमाल’ के निर्देशक रोहित शेट्टी एक साथ एक विज्ञापन में दिखाई दिए थे. एड में उन्होंने ‘गोलमाल’ फ़िल्मों का भी मज़ाक उड़ाया.  शरमन कहते हैं, "मैंने उनसे रिक्वेस्ट की थी कि मैं अगली गोलमाल का हिस्सा बनना चाहता हूं और उन्होंने कहा 'हां हां.' यहीं पर इसे छोड़ दिया गया था, एक अनक्लियर 'हां'. इसलिए, मुझे नहीं पता कि मैं एक्चुअली में में इसका हिस्सा बनूंगा या नहीं, लेकिन मैं इससे खुश हूं.”


ये भी पढ़ें:-Esha Gupta Birthday: आश्रम 3 के बाद अब फिल्मों में धमाल मचाने को तैयार ईशा गुप्ता, इस हिट फ्रेंचाइजी का होंगी हिस्सा