Katrina Kaif On Vivek Oberoi: बॉलीवुड की बेहतरीन और खूबसूरत अदाकाराओं की लिस्ट में कैटरीना कैफ भी शामिल हैं. बॉलीवुड में काम करते हुए कैटरीना कैफ को 20 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म 'बूम' से की थी.

Continues below advertisement

कैटरीना कैफ ने अपने दो दशक लंबे करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. अपनी एक्टिंग के अलावा उन्होंने फैंस को अपनी गजब की खूबसूरती से भी दीवाना बनाया है. बॉलीवुड में उन्होंने शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आमिर खान और सलमान खान जैसे मशहूर एक्टर्स संग काम किया.

क्यों विवेक ओबेरॉय संग नहीं की फिल्में

Continues below advertisement

बड़े पर्दे पर कैटरीना की जोड़ी और भी कई एक्टर्स संग पसंद की गई. लेकिन कैटरीना ने कभी जाने-माने एक्टर विवेक ओबेरॉय संग काम नहीं किया. कैटरीना ने कभी कहा था कि वे विवेक संग फिल्में नहीं करेंगी. आइए जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है.

सलमान खान तो नहीं वजह!

माना जाता है कि सलमान खान के चलते कैटरीना कैफ ने कभी विवेक ओबेरॉय संग कोई फिल्म नहीं की. लेकिन कैटरीना ने यह भी साफ-साफ कहा था कि इस मामले से सलमान खान का कोई लेना देना नहीं है. बात शुरु होती है सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के अफेयर से.

एक समय था जब सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा में था. लेकिन बाद में किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबेरॉय से जुड़ा था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सलमान खान के खिलाफ काफी कुछ कहा था. लेकिन विवेक संग भी ऐश्वर्या का रिश्ता नहीं टिका.

मुझे नहीं लगता कि मैं विवेक संग काम करूंगी - कैटरीना

कहा जाता है कि ऐश्वर्या विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय के रिश्ते के बारे में अच्छे से जानती थीं. वहीं उन्हें ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते के बारे में भी पता था. साल 2009 में फिल्म राजनीति की शूटिंग के दौरान कैटरीना ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा था कि, 'मुझे नहीं लगता कि अब मैं कभी विवेक ओबेरॉय के साथ काम करूंगी.' उन्होंने यह भी कहा था कि विवेक ने सलमान के साथ गलत किया है. 

सलमान खान का कोई लेना देना नहीं

इस मामले पर कैटरीना कैफ ने यह भी कहा था कि विवेक ओबेरॉय संग काम न करने का उनका अपना फैसला है. इस फैसले से सलमान खान का कोई लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि उन दिनों कैटरीना सलमान संग रिलेशन में थीं. हालांकि आगे जाकर यह रिश्ता भी टूट गया था. 

यह भी पढ़ें: Kill Review: बॉलीवुड की सबसे खतरनाक फिल्म देखकर ट्रेन में नहीं चढ़ पाएंगे, लक्ष्य लालवानी-राघव जुयाल का दिल दहलाने वाला एक्शन