नई दिल्ली : युवराज सिंह की पत्नी और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री हेजल कीच का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो बेहद ही दिलचस्प है जिसमें हेजल युवराज का पीछा कर रही हैं.

वीडियो में युवराज जिस कमरे में हैं हेजल उनका पीछा करते हुए वहां जाती हैं. हेजल को देख युवराज नाराज हो जाते है और कहते हैं कि उन्हें यहां आने की अनुमति नहीं है. आप चले जाइए. हम एबनॉर्मल लोगों को आने की इजाजत नहीं देते हैं. ऐसा कह युवी हंसने लगते हैं और उनके साथ हेजल भी हंसने लगती हैं. बता दें कि हेजल ने यह वीडियो मस्ती करने के लिए बनाया है. दोनों वीडियो में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में हेजल ने अपना नाम स्टेसी रखा है और साथ ही खुद स्टॉकर यानी पीछा करने वाला बताया है. युवराज और हेजल का यह दिलचस्प वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो देख पता चलता है कि दोनों पति-पत्नी के अलावा एक बेहद ही अच्छे दोस्त भी हैं. हेजल ने अपने इंस्टा अकाउंट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें वह साक्षी धोनी, शिखर धवन की पत्नी और जहीर खान की मंगेतर सागारिका नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में भी हेजल खुद को स्टेसी द स्टॉकर बता रही हैं. हेजल ने इन तीनों के साथ और भी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेलने गई थी. इसी दौरान हेजल ने वीडियो बनाई है और तस्वीरें खींची हैं. टीम इंडिया ने 5 मैंचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीता वहीं एकमात्र टी-20 मैच हार गई.