चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और दमदार अदाकारी से कम फिल्मों में ही खास पहचान बनाई. करियर के पीक पर होने के बावजूद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी, जिससे फैंस हैरान रह गए थे. हाल ही में एक बातचीत के दौरान चित्रांगदा सिंह ने अपने इस ब्रेक को लेकर खुलकर बात की.

Continues below advertisement

चित्रांगदा सिंह ने क्यों लिया था एक्टिंग से ब्रेक? दरअसल, हाल ही में यूट्यूबर कमिया जानी, जो कर्ली टेल्स नाम से अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं, चित्रांगदा सिंह के घर पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें अपने खूबसूरत घर का टूर कराया और कई निजी व प्रोफेशनल बातों पर खुलकर बातचीत की. इसी बातचीत के दौरान चित्रांगदा सिंह से यह सवाल भी पूछा गया कि उन्होंने एक्टिंग से इतना लंबा ब्रेक क्यों लिया था.

चित्रांगदा सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि उस समय वह शादीशुदा थीं और उनकी जिंदगी में कुछ पारिवारिक परिस्थितियां थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त उन्हें लगा कि परिवार को प्रायोरिटी देना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने माना कि उस दौर में वह प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को एक साथ मैनेज नहीं कर पा रही थीं, इसलिए उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया.

Continues below advertisement

चित्रांगदा ने बदल लिया था अपना फोन नंबरइसके बाद उनसे पूछा गया कि जब उस दौरान उन्हें काम के ऑफर आते थे, तो कितना मुश्किल हो जाता था काम को मना करना, इस पर चित्रांगदा ने बताया, उन्होंने अपना फोन नंबर ही बदल दिया था, ताकि कोई भी उनसे संपर्क न कर सके. एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए यह काम को मना करने का सबसे आसान तरीका था.

चित्रांगदा का फिल्मी करियरचित्रांगदा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, अल्ताफ राजा के 'तुम तो ठहरे परदेसी' और गुलज़ार के 'सनसेट पॉइंट' म्यूजिक वीडियो से पहचान बनाई, फिर 'हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी' (2005) से फिल्मों में डेब्यू किया और 'ये साली ज़िंदगी', 'देसी बॉयज', 'बाज़ार' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आई थी. वहीं अब वो जल्द ही सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में धमाल मचाने को तैयार है.