Rajkummar Rao on Bollywood Film Failure: राजकुमार राव बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने अपने नेचुरल अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. हाल ही में राजुकमार स्टारर ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ (Monica O My Darling) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हुई है. सस्पेंस थ्रिलर इस ओटीटी फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ (Monica O My Darling) में एक बार फिर राजकुमार राव के काम की काफी तारीफ हो रही है.

फिल्म अच्छी नहीं है तो कहीं भी काम नहीं करेगी‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’ में राधिका आप्टे, हुमा कुरैशी, सिकंदर खेर और आकांक्षा रंजन भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव से पूछा कि क्या ओटीटी एक्टर्स और फिल्मों के लिए एक सेफ प्लेस बन गया है. इस पर एक्टर ने तुरंत जवाब दिया कि, "वास्तव में नहीं, अगर कोई फिल्म अच्छी नहीं है, तो यह कहीं भी काम नहीं करेगी."

बॉक्स ऑफिस पर क्यों नहीं चल रही हैं फिल्मेंराजकुमार राव की फिल्म ‘बधाई दो’ (भूमि पेडनेकर के साथ) को सिनेमाघरों पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन डिजिटल रूप से स्ट्रीम होने पर इसे पसंद किया गया था. इससे सहमत होते हुए एक्टर ने कहा कि वह दुखी नहीं थे, लेकिन वह वास्तव में चाहते थे कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे, क्योंकि उन्हें इस पर बहुत 'गर्व' है. एक्टर ने ये भी माना की कम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए इंडस्ट्री जिम्मेदार है. उन्होंने कहा, "मैंने अपने बहुत से दोस्तों के साथ यह बातचीत की है. हम कहते रहते हैं कि हिंदी सिनेमा अच्छा नहीं कर रहा है, लेकिन हमने पिछले एक साल में इतनी अच्छी फिल्में नहीं बनाई हैं. इसलिए, यह सोचने का कोई मतलब नहीं है कि क्यों नहीं चल रही है (यह काम क्यों नहीं कर रहा है). मुझे लगता है कि हमें खुद को बेहतर करने की जरूरत है."

बॉक्स ऑफिस पर अनस्टेबिलिटी नहीं करती परेशानमेनस्ट्रीम के एक्टर होने के नाते क्या बॉक्स ऑफिस पर अनिश्चितता उन्हें परेशान करती है? इस सवाल के जवाब में राजकुमार राव कहते हैं, "बिल्कुल नहीं. साथ ही, मुझे लगता है कि समय बदल गया है. मेरी बस एक चिंता ये है कि प्रोड्यूसर पैसा कमा रहा है. अगर कोई नुकसान नहीं हुआ तो वे मेरे साथ एक और फिल्म बनाएंगे. साथ ही, मुझे लगता है कि हम इसके आसपास इस तरह से काम करते हैं कि फिल्में एक निश्चित बजट के तहत हों. हम इकोनॉमिक्स को ठीक करते हैं ताकि हर कोई खुश रहे."

पैसे के लिए कभी नहीं की फिल्मेंमोनिका ओ माई डार्लिंग के ट्रेलर लॉन्च पर, ‘न्यूटन’ एक्टर ने केवल वही फिल्में करने की बात कही थी, जिनके लिए उनका दिल हां कहता है. उन्होने कहा कि पहले कई वजहों से फिल्में साइन की थीं, लेकिन पैसे के लिए कभी नहीं. राजकुमार ने कहा, “पैसा मेरे लिए कभी भी प्राथमिकता नहीं रहा. कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें मैंने शुरू में ना कहा था, लेकिन मैं एक इमोशनल लड़का हूं और अगर कोई मेरे पास तीन-चार बार यह कहकर आता है कि प्लीज मेरे लिए काम करो, तो मैं हां कह दूंगा. लेकिन हां, अब और नहीं हा (हंसते हुए). मैंने अपना सबक सीखा है कि अगर आपका दिल पहले हां नहीं कहता है, तो इसे सुनें. जब मैं उन फिल्मों को देखता हूं, तो मुझे एहसास होता है कि मुझे यह नहीं करना चाहिए थीं."

ये भी पढे़ं:-लिव-इन पार्टनर के 35 टुकड़े करने वाले शख्स पर फूटा Swara Bhasker का गुस्सा, बोलीं- मिले कड़ी से कड़ी सजा