Vikram Gokhale Unknown Facts: बॉलीवुड एक्टर विक्रम गोखले का निधन हो गया है. आज विक्रम ने अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे 5 नवंबर से पुणे के पंडित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती थे. विक्रम गोखले ने सौ से ज्यादा हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है. एक्टर अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी जाने जाते हैं, साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'तुम बिन' से विक्रम गोखले को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. करियर की बात करें तो विक्रम गोखले को आज भी लोग सलमान खान और ऐश्वर्या राय की सुपरहिट फिल्म 'हम दिल चुके सनम' के लिए जानते हैं.
फिल्मी फैमिली से हैं विक्रम गोखलेविक्रम गोखले न सिर्फ हिंदी फिल्में बल्कि मराठी थिएटर टीवी के भी पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उनका जन्म 14 November 1945 को एक फिल्मी परिवार में हुआ है. गोखले मराठी थिएटर और फिल्म आर्टिस्ट चंद्रकांत गोखले के बेटे हैं. उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत इंडियन स्क्रीन की पहली फीमेल एक्टर थीं. वहीं उनकी दादी कमलाबाई गोखले भारतीय सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ट आर्टिस्ट रह चुकी थीं.
जब ऐश्वर्या के खड़ूस पिता के रोल में छा गए विक्रमविक्रम गोखले ने यूं तो सैकड़ों हिंदी फिल्मों में काम किया है लेकिन संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में एश्वर्या के पिता के रोल में वो ज्यादा फेमस हुए. उन्होंने एक गुस्सैल, रुढ़िवादी और सख्त पिता का रोल निभाया जो आज भी लोगों को याद है. इसके अलावा तुम बिन फिल्म में विक्रम गोखले की एक्टिंग को खूब सराहा गया था. वह 'भूल भुलैया पार्ट वन', 'हिचकी', 'निकम्मा', 'अग्निपथ' और 'मिशन मंगल' 'दिल से' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
विक्रम गोखले ने कई टीवी शोज में भी काम किया है. दूरदर्शन का फेमस शो 'उड़ान' में उन्होंने दमदार अभिनय किया था. इसके अलावा वो संजीवनी शो में भी नजर आए थे.
नेशनल अवॉर्ड से किए गए सम्मानितभरतीय सिनमा में उनके योगदान के लिए एक्टर को कई बार अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. उन्हें साल 2011 में संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड दिया गया था, वहीं मराठी फिल्म अनुमति के लिए विक्रम गोखले नेशनल अवॉर्ड भी दिया जा चुका है. एक्टिंग के अलावा गोखले ने मराठी फिल्म 'आघात' का निर्देशन भी किया है.
यह भी पढ़ें- Dilip Kumar...उस वक्त के सबसे महंगे स्टार, एक फिल्म की चार्च करते थे इतनी मोटी फीस