बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां खूबसूरती के मामले में एक-दूसरे को मात देती हैं. वहीं फिल्मों में आने के लिए एक एक्ट्रेसेस को लुक्स के साथ-साथ परफेक्ट हाइट की भी ज़रूरत होती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जो हाइट के मामले में काफी लंबी हैं और उनके सामने सभी हीरो छोटे लगने लगते हैं. इन अभिनेत्रियों को कास्ट करते समय भी मेकर्स को कई बार सोचना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे लंबी अभिनेत्री कौन है?

Continues below advertisement

युक्ता मुखी हैं बॉलीवुड की सबसे लंबी एक्ट्रेसबॉलीवुड अभिनेत्री और 1999 की मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी बहुत लंबी हैं. उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे लंबी अभिनेत्री माना जाता है. युक्ता मुखी की हाईट 5 फीट 11 इंच है. अगर यह अभिनेत्री हील्स पहने, तो ये बॉलीवुड अभिनेता बिग बी से भी लंबी दिखेंगी. फिलहाल युक्ता मुखी फिल्मों से कई सालों से दूर हैं.

 

Continues below advertisement

कैटरीना कैफबॉलीवुज एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की हाइट भी काफी ज़्यादा है. उनकी लंबाई दीपिका पादुकोण के बराबर यानी 5 फीट 9 इंच है.  आपको बता दें कि कैटरीना कैफ, श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में अभिनेता विजय सेतुपति के साथ आखिरी बार स्क्रीन पर नजर आई थीं. तब से फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

 

 

अनुष्का शर्माअनुष्का शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. उन्होंने 2008 में बॉलीवुड फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और उसके बाद से कई सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. फिलहाल एक्ट्रेस कई सालों से फिल्मों से दूर हैं. वहीं अनुष्का की हाईट की बात करें तो अभिनेत्री की लंबाई 5 फीट 9 इंच (लगभग) है.

 

 

सुष्मिता सेनसुष्मिता सेन एक पॉपुलर इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स पेजेंट जीता था. इसके बाद सुष्मिता ने 1996 में फिल्म दस्तक से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और बीवी नंबर 1, मैं हूँ ना और आँखें जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने आर्या सहित कई वेब सीरीज़ में भी काम किया है. एक्ट्रेस भी बॉलीवुड की सबसे लंबी अभिनेत्रियो की लिस्ट में शामिल हैं. सुष्मिता की हाईट लगभग 5 फुट 9 इंच है.

 

 बता दें कि 5 फीट 9 इंच की हाइट वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में नरगिस फाखरी, कृति सेनन, निमरत कौर भी शामिल हैं. 

दीपिका पादुकोणबॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की सबसे लंबी अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. दीपिका पादुकोण की लंबाई 5 फीट 8 इंच है. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की आखिरी रिलीज़ फिल्म सिंघम अगेन थी. इस फिल्म में अभिनेत्री एक कैमियो रोल में नज़र आई थीं. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी बेटी दुआ संग मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. हालांकि वे इवेंट्स में नजर आती रहती हैं.

 

ये एक्ट्रेससे भी हैं लंबीबता दें कि बॉलीवुड की अन्य लंबी अभिनेत्रियों में करीना कपूर खान (5 फुट 8 इंच), दिखा पाटनी (5 फीट 8 इंच), कंगना रनौत (5 फीट 7 इंच), जैकलीन फर्नांडीस (5 फीट 7 इंच) और सोनम कपूर (5 फीट 7 इंटक शामिल हैं

ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 box office collection day 4: 'बागी 4' की मंडे को घटी कमाई लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड, जानें- 4 दिनों का टोटल कलेक्शन.