Shah Rukh Khan Personal Secretary: शाहरुख खान की सक्सेस के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और टैलेंट है. आज वो इसी की बदोलत इंडस्ट्री के रोमांस किंग हैं और सुपरस्टार बनकर छाए हुए हैं. शाहरुख खान की सक्सेस के पीछे एक हाथ और है और वो है उनकी पर्सनल सेक्रेटरी का. उनकी पर्सनल सेक्रेटरी उनका सारा काम मैनेज करती है. उनके साथ मजबूती से खड़ी रहती हैं. शाहरुख की पर्सनल सेक्रेटरी का नाम है पूजा ददलानी.
ये हैं शाहरुख खान की सेक्रेटरी
पूजा 2012 से शाहरुख खान के साथ जुड़ी हुई हैं. वो शाहरुख के बिजनेस वेंचर्स जैसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को भी मैनेज करती हैं. वो अक्सर शाहरुख खान के साथ स्पॉट होती हैं. पूजा का शाहरुख खान और उनकी फैमिली के साथ अच्छा बॉन्ड है. पूजा शाहरुख के हर मुश्किल वक्त में मजबूती से साथ खड़ी रही हैं.
पूजा नेटवर्थ के मामले में कई बॉलीवुड डीवाज को पीछे छोड़ती हैं. पूजा की नेटवर्थ और सैलरी की बात करें तो फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, वो 7-9 करोड़ साल का कमाती हैं. इसी के अलावा उनकी सैलरी 45 से 50 करोड़ रुपये है. उनका बांद्रा में लैविश घर है. इस घर का इंटीरियर गौरी खान ने किया है. उनके घर की कीमत 7-8 करोड़ बताई जाती है. उनके पास मर्सेडीज कार है.
वहीं कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 40 करोड़ है. तृप्ति डिमरी की नेटवर्थ 14 करोड़ और श्रीलीला की नेटवर्थ 15 करोड़ हैं.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो पूजा ने हितेश गुरनानी से 2008 में शादी की थी. Lista Jewels के डायरेक्टर हैं. पूजा दीया मिर्जा के दूसरे पति वैभव रेखी के परिवार से जुड़ी हुई हैं. पूजा उनके साथ कई सालों से काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- जब अमरीश पुरी ने सबके सामने जड़ा था स्मिता पाटिल को थप्पड़, एक्ट्रेस ने किया था फिर ये काम, हैरान रह गए थे लोग