मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी सैयारा को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करती नजर आ रही रहै. सयारा महज 45 करोड़ के बजट में बनी है और चार दिन में ही इस फिल्म ने 105 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. ऐसे में इनकी खूब चर्चा हो रही है.फिल्म का एक और कलाकार है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उनका नाम है शान आर ग्रोवर जो फिल्म में अनीत पड्डा के एक्स बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि आखिर वो हैं कौन.बता दें सैयारा से पहले शान आर ग्रोवर कुछ ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी नजर आ चुके हैं. एक्टर ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से अपनी स्कूलिंग की उसके बाद मुंबई के जय हिंद कॉलेज से अपनी आगे की पढ़ाई की.
एक्टिंग का हुनर दिखाने से पहले उन्होंने कैमरे के पीछे काफी काम किया है. रिपोर्ट के अनुसार सनम तेरी कसम में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था.इतना ही नहीं शानू शर्मा जो सैयारा के कास्टिंग डायरेक्टर हैं उनकी गाइडेंस में शान ने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
शान नोबलमैन, रूहानियत, लीक्ड और दस जून की रात जैसै वेब शो में भी नजर आ चुके हैं.शान ने सैयारा जैसी सुपरहिट फिल्म में काम करने से पहले 4-5 साल खूब स्ट्रगल किया है. 1000 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स के लिए भी ऑडिशन देने के बाद भी शान को सफलता नहीं मिली थी.
ये भी पढ़ें-अनुपमा में फिर मचेगा तांडव, राही पर भारी पड़ेगी प्रेम की एक गलती