बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का परिवार इस वक्त सदमे में हैं. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस के कजिन आसिफ कुरैशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस खबर को सुनकर सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी दंग रह गए. इसी बीच एक्ट्रेस के फैंस ये जानना चाह रहे हैं कि आखिर हुमा के परिवार में कौन-कौन हैं और उनकी फैमिली कहां रहती हैं. चलिए हम बताते हैं आपको उनकी पर्सनल लाइफ की पूरी डिटेल्स....

क्या करते हैं हुमा कुरैशी के पिता?

फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से एक्टिंग में कदम रखने वाली हुमा कुरैशी एक बिजनेस फैमिली से आती है. दरअसल एक्ट्रेस दिल्ली की रहने वाली हैं और आज भी उनके पेरेंट्स और रिश्तेदार वहीं रहते हैं. एक्ट्रेस के पिता सलीम कुरैशी दिल्ली में ही एक सफल रेस्टोरेंट चलाते हैं.जिसका नाम Saleem's है.

हुमा कुरैशी के कितने भाई हैं?

हुमा कुरैशी चार भाई बहन हैं. वो तीन भाईयों की अकेली बहन हैं. तीन भाईयों में से एक साकिब सलीम हैं, जो हुमा की तरह बॉलीवुड का फेमस चेहरा बन चुके हैं. वहीं उनकी बाकी दो भाई नईम कुरैशी और हसीन कुरैशी पिता के साथ बिजनेस संभालते हैं और दिल्ली में ही रहते हैं. वो लाइमलाइट से दूर एक सिंपल लाइफ जीते हैं. लेकिन हुमा बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. इसलिए वो अपने भाई साकिब के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थी.

क्या हुआ था आसिफ कुरैशी के साथ?

बता दें हुमा के कजिन भाई आसिफ मीट सप्लाई का बिजनेस करते थे. जो दिल्ली के कई होटलों और रेस्तरां में चिकन और मीट भेजते थे. बीती रात यानि 7 अगस्त को एक स्कूटी पार्किंग को लेकर झगड़े में आसिफ की कुछ लोगों ने हत्या की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो हुमा हाल ही में राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एक आइटम नंबर करती दिखाई दी थी. 

ये भी पढ़ें - 

कपिल के शो में साड़ी में ‘परम सुंदरी’ बनकर प्रमोशन करने पहुंचीं जाह्नवी कपूर, हैंडसम लुक में दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा