बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ गुरुद्वारे में स्पॉट हुई थी. दोनों का वीडियो खासा वायरल भी हो रहा है. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं, जिसके साथ सारा इश्क के पेच लड़ा रही हैं. अगर आप भी यही जानने के लिए एक्साइटिड हैं तो बता दें कि अर्जुन को आम शख्स नहीं हैं बल्कि एक रिच फैमिली से आते हैं..

अर्जुन प्रताप बाजवा कौन हैं?

अर्जुन प्रताप बाजवा पंजाब की एक पावरफुल फैमिली से आते हैं. उनके पिता फतेह जंग सिंह बाजवा हैं. जोकि एक बीजेपी नेता हैं. अर्जुन की फैमिली राजनीति में है. लेकिन उनको एक्टिंग में दिलचस्पी है. बहुत कम लोग जाते होंगे कि अर्जुन ने ‘सिंह इज़ ब्लिंग’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया है.

अर्जुन बाजवा की एजुकेशन और करियर

अर्जुन प्रताप बाजवा काफी पढ़ें-लिखे हैं. उनके पास एग्रीकल्चर की डिग्री हैं. लेकिन वो एक्टिंग में करियर बनाना चाहते हैं. उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड में अपना सफर मॉडलिंग से शुरू किया. उन्होंने कई बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी किया है. इसके अलावा एक्टर एक ट्रेन्ड MMA फाइटर भी हैं. साथ ही वो बैंड ऑफ महाराजाज नाम के एक म्यूज़िक ग्रुप से भी जुड़े हुए हैं.

अर्जुन एक लग्जरी लाइफ जीते हैं. जिसका सबूत उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिलता है. उनकी फैमिली रिच है और वो अपने काम के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. लेकिन अर्जुन की नेटवर्थ को लेकर अभी सटीक जानकारी नहीं मिली है.

कब शुरू हुई सारा-अर्जुन के अफेयर की चर्चा?

सारा अली खान और अर्जुन प्रताप के अफेयर की खबरें तब सामने आने लगी थी कि जब दोनों एकसाथ केदारनाथ पहुंचे थे. उनकी मंदिर से एक तस्वीर वायरल हुई थी. इसके बाद दोनों एक कैफे में देखे गए. वहीं बीती रात ये रूमर्ड कपल एकसाथ गुरुद्वारें में अरदास करने पहुंचा. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

सारा अली खान हालिया रिलीज फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आई हैं. फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे बड़े सितारे भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें -

महाकाल के भक्त हैं ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’, सावन में पत्नी संग पहुंचे काशी, बोले - ‘शिव कृपा है..’