नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अदाओं के लिए जाना जाती हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में की हैं. साथ ही उनके को-एक्टर के साथ उनकी जोड़ी काफी चर्चित रही है. कई प्रसिद्ध सेलिब्रिटी युगल को उनके ऑन-स्क्रीन रोमांस के लिए दर्शकों द्वारा प्यार मिला है. ऐश्वर्या राय बच्चन ने कई सफल फिल्मों में काम किया है और अपने ऑन-स्क्रीन मुख्य अभिनेताओं के साथ स्क्रीन को साझा किया है. आइए एक नजर डालते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अनिल कपूर या अक्षय खन्ना कौन उनके बेस्ट को-एक्टर थे.


ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर


ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर को पहली बार 1999 में फ़िल्म ताल में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में, अनिल कपूर को एक संगीत निर्माता के रूप में देखा गया. ऐश्वर्या राय बच्चन ने मानसी की भूमिका निभाई थी. फिल्म में ऐश्वर्या ने एक अच्छी गायिका का किरदार निभाया है. वहीं अनिल कपूर उनकी काफी मदद करते दिखते हैं. जिसके बाद वह शादी का प्रस्ताव रखते हैं. लेकिन फिल्म के अंत तक ऐश्वर्या का असली प्यार अक्षय खन्ना थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इसने 51.16 करोड़ की कमाई की थी. IMDb पर इसे 10 में से 6.7 स्टार मिले.


इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर इसके बाद 2000 में एक और ड्रामा फ़िल्म में नज़र आए. इस फ़िल्म का नाम 'हमरा दिल अपके पास है' था. इस फिल्म को प्रशंसकों ने बहुत पसंद किया था और IMDb पर इसे 10 में से 5.6 रेटिंग मिली थी.


ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना


ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना पहली बार 1999 में फ़िल्म ताल में साथ नज़र आए थे. इस फिल्म में, ऐश्वर्या राय बच्चन को एक ऐसी लड़की के रूप में देखा जाता है, जो गरीब घर से आती है. वहीं पहले फिल्म में अक्षय खन्ना से प्यार हो जाता है लेकिन जैसे ही मानव का परिवार ऐश्वर्या राय की मानसी का अपमान करता है वह उसे छोड़ कर चली जाती है. लेकिन फिल्म के अंत तक, उसका असली प्यार अक्षय खन्ना ही रहते हैं. इस फिल्म को प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया गया.


इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना को 'आ अब लौट चलें' में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म ने 16.3 करोड़ की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके अलावा, इस फिल्म ने भी IMDb पर 10 में से 5.4 रेटिंग मिली थी.


यह भी पढ़ेंः
सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम पर तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स, अमर हो चुका है अभिनेता का अकाउंट


सुशांत को लेकर रूपा गांगुली ने लगाया ये बड़ा आरोप, साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह से की सीबीआई जांच की मांग