Aaishvary Thackeray Profile: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'निशांची' का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. अनुराग कश्यप की इस फिल्म से ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ऐश्वर्य कौन हैं.

ऐश्वर्य ठाकरे का ताल्लुक महाराष्ट्र के सियासी घराने हैं. वे शिवसेवा के फाउंडर बाल ठाकरे के पोते और जयदेव ठाकरे के बेटे हैं. उनकी मां स्मिता ठाकरे एक जानी-मानी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. ऐश्वर्य ने अपनी स्कूली पढ़ाई अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पूरी की है और उन्हें डांस का शौक रहा है. एक्टर अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखते हैं.

'बाजीराव मस्तानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं एक्टररिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्य ठाकरे ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले पांच साल की कड़ी ट्रेनिंग ली है. इससे पहले भी वे सिनेमैटिक वर्ल्ड में पर्दे के पीछे काम कर चुके हैं. उन्होंने 2015 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. ऐश्वर्य सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कुल पांच पोस्ट हैं, इसके बावजूद उनके 11 हजार फॉलोवर्स हैं.

अलाया फर्नीचरवाला संग रहे अफेयर रूमर्सऐश्वर्य ठाकरे का नाम एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला के साथ भी जुड़ चुका है. 2021 में दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. हालांकि अलाया ने इन खबरों को अफवाह बताकर सिरे से खारिज कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वे और ऐश्वर्य सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. इसके अलावा ऐश्वर्य एक्टर अहान पांडे के करीबी दोस्त हैं. दोनों को कई बार साथ में हैंगआउट करते देखा जा चुका है.

'निशांची' के बारे में बात करें तो मेकर्स ने फिल्म का एक एनिमेटेड मोशन पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट अनाउंस की है. ये फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. निशानची में ऐश्वर्या ठाकरे के साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.