Where is Meenakshi Seshadri now: बॉलीवुड एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जिनमें, 'घातक', 'दामिनी', 'घायल', 'मेरी जंग' और 'हीरो' जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा मीनाक्षी (Meenakshi Seshadri) की गिनती 80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन क्लासिकल डांसर्स में भी की जाती थी. उन्होंने अपने दौर में अनिल कपूर (Anil Kapoor) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक हर बड़े स्टार के साथ काम किया. लेकिन आज वो लाइम लाइट से पूरी तरह दूर हैं. आज हम आपको मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) की ज़िंदगी से जुड़े कई किस्से बताने वाले हैं. 






आपको बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्रि सिर्फ 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी थीं. इसके बाद उन्होंने सुपरस्टार मनोज कुमार की फिल्म 'पेंटर बाबू' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से मनोज कुमार के बेटे डेब्यू कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड में शशिकला नाम की एक एक्ट्रेस थीं जो वैंप का किरदार निभाकर मशहूर हो चुकी थीं. ऐसे में मनोज कुमार को ये नाम एक हीरोइन के लिए ठीक नहीं लगा. आखिरकार मनोज कुमार ने शशिकला को वो नाम ही दे दिया जो उनकी फिल्म की एक्ट्रेस का था. इसके बाद से शशिकला का नाम मीनाक्षी शेषाद्रि पड़ गया.






मीनाक्षी शेषाद्रि ने साल 1995 में बैंकर हरीश मैसूर से शादी कर घर बसा लिया था. इसके बाद वो फिल्मों में कभी नज़र नहीं आईं. अब वो अपने परिवार के साथ अमेरिका के टेक्सास शहर में रहती हैं. उनका एक बेटा और एक बेटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीनाक्षी शेषाद्रि वहां क्लासिकल डांस और कत्थक सिखाती हैं. 


यह भी पढ़ेंः


Amitabh Bachchan Rekha: जब रेखा ने अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए Jaya Bachchan को दिया था चकमा


Rajesh Khanna की इस फिल्म के लिए Padmini Kolhapure ने भी दिया था ऑडिशन, 'काका' ने ये कहते हुए करवा दिया था रिजेक्ट