WWE Wrestlers Acted In Bollywood: WWE रेसलर्स को लेकर यूथ में काफी क्रैज देखने को मिलता है और जब WWE रेसलर फिल्मों में नजर आए तब भी फैंस ने भरपूर प्यार दिया. बॉलीवुड की कई फिल्मों में WWE रेसलर एक्ट कर चुके हैं. द ग्रेट खली तो एक से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग करते दिखे हैं. आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की कौनसी फिल्मों में WWE रेसलर एक्ट करते दिख चुके हैं.

Continues below advertisement

द ग्रेट खलीइस लिस्ट में सबसे पहले नाम पूर्व WWE हैवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली का आता है. द ग्रेट खली राजपाल यादव की फिल्म कुश्ती में नजर आए थे. इसके अलावा वो कई और बॉलीवुड मूवीज में काम कर चुके हैं.

वो हुक या क्रुक और रामा द सेवियर में दिखे थे. फिल्म हुक या क्रुक 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा, केके मेनन, श्रेयस तलपड़े, अमृता राव और उदय चोपड़ा जैसे स्टार्स थे. वहीं फिल्म रामा द सेवियर में साहिल खान, तनुश्री दत्ता जैसे स्टार्स थे. फिल्म को हादी अली अब्रार ने डायरेक्ट किया था.

Continues below advertisement

ब्रायन कीथ एडम्सब्रायन 1996 की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में नजर आए थे. फिल्म में भी वो रेसलर की भूमिका में थे. ये एक एक्शन ड्रामा है. फिल्म की कहानी फाइटिंग के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म का निर्देशन उमेश मेहरा ने किया है. इस मूवी में रेखा, अक्षय कुमार और रवीना टंडन लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थी.

ब्रायन लीब्रायन ली भी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने रेसलर का ही रोल प्ले किया था.

नाथन जोंसनाथन जोंस कई हॉलीवुड सिटकॉम और मूवीज में नजर आ चुके हैं. बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो वो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट में दिखे थे. फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस फीमेल लीड में थीं.  

हार्व सिहरारेसलर हार्व ने 2015 में आई फिल्म ब्रदर्स में काम किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा , करीना कपूर और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थे. फिल्म को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था. 

ये भी पढ़ें

KRK ने की 'थैंक गॉड'-'रामसेतु' की Box Office Prediction, जानिए ओपनिंग डे पर कौन मारेगा बाजी?