मुंबई: लैंगिक समानता को समर्थन देते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि मजबूत महिलाएं मजबूत देश का निर्माण करती हैं. अक्षय संयुक्त राष्ट्र के अभियान हैशटैगहीफॉरशी को समर्थन देने के लिए अन्य बॉलीवुड सितारों जैसे शाहरुख खान, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विक्की कौशल, रेखा, जीनत अमान, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित नेने, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के साथ रविवार को तीसरे लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स में शामिल हुए.

इस विषय पर अक्षय ने कहा, "जब महिलाएं मजबूत होती हैं, परिवार मजबूत बनता है और देश बहुत मजबूत होता है. मैं ऐसे परिवार का हिस्सा बनकर खुश हूं जहां कई मजबूत महिलाएं जैसे मेरी मां, मेरी पत्नी, मेरी बहन और मेरी सास हैं."

यह अभियान समाज में महिलाओं के योगदान को याद करता है. फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों की भूमिका के बारे में शाहरुख ने कहा कि इन महिलाओं ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त अपनी अगली फिल्म '2.0' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म में अक्षय के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत भी हैं. इसमें खिलाड़ी कुमार निगेटिव किरदार में हैं. '2.0' सुपरहिट फिल्म 'रोबोट' की रीमेक है. ये 29 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.