Twinkle Khanna: अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ट्विंकल खन्ना किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं एक बार फिर वह चर्चा में छाई हुई हैं. हाल ही में ट्विंकल ने अपने बेटे आरव कुमार के साथ एडमिशन लेने का अनुभव शेयर करते हुए बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ये फैसला लिया...


जब दोबारा पढ़ाई करना चाहती थीं ट्विंकल खन्ना 
हाल ही में यूट्यूब चैनल A Suitable Agency संग बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 'जब मेरा बेटा छोटा था, मैं उसे स्कूल काउंसलर के पास ले जाया करत थी. वहां मैं उनसे कहती थी कि मैं फिर से पढ़ाई करना चाहती हूं. मुझे यूनिवर्सिटी जाना है. लेकिन उस वक्त काउंसलर ने मुझे समझया कि मुझे फिलहाल अपने बच्चों की देखभाल करनी चाहिए. जब ये बड़े हो जाएंगे तब मैं यूनिवर्सिटी जा सकती हूं. मैं उनकी इस बात पर हंसती थी, लेकिन आज वो दिन मुझे याद आता है.



अपने बेटे की यूनिवर्सिटी में लिया था एडमिशन
ट्विंकल आगे कहती हैं कि 'लेकिन फिर कोविड के बाद मैंने दोबार पढ़ाई करने का फैसला लिया. मैं और मेरा बेटा दोनों एक साथ यूनिवर्सिटी के फॉर्म भर रहे थे. हम दोनों इस बात से डरे  हुए थे कि कहीं दोनों का एडमिशन एक ही यूनिवर्सिटी में ना हो जाए. लेकिन मुझे मेरी पहली पसंद गोल्डस्मिथ मिल गई'


ट्विंकल ने शेयर किया यूनिवर्सिटी का एक्सपीरियंस
ट्विंकल ने आगे बताया कि 'यहां मुझे चार दोस्तों का एक ग्रुप मिला और हमारे ग्रुप को 'स्क्रिब्स इन द सिटी' कहा जाता था. हममें से एक 66 साल का था। मैं 48 साल की और हमारे दो दोस्त 25 साल के लड़के थे. मैंने इन दोस्तों के साथ खूब एंजॉय किया.'


ये भी पढ़ें: 'अब शायद वो मेरे साथ नर्मी से पेश आएंगे...', आखिर Shah Rukh Khan ने सुहाना और आर्यन को लेकर क्यों कह दी ये बात