Boney Kapoor-Sridevi Love Story: श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे कंट्रोवर्शियल स्टोरी में से एक है. बोनी कपूर को जब श्रीदेवी से प्यार हुआ तब वो शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. बोनी कपूर और श्रीदेवी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है मगर उन्हें हमेशा से होमब्रेकर का टैग भी मिला है. हालांकि बोनी कपूर के लिए श्रीदेवी से शादी करना आसान नहीं था. श्रीदेवी प्रोड्यूसर से शादी करने के लिए तैयार नहीं थीं. एक समय ऐसा था जब श्रीदेवी ने बोनी कपूर से छह महीने तक बात भी नहीं की थी.
बोनी कपूर ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी. उनकी खास बात ये है कि वो श्रीदेवी के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात करते हैं. बोनी कपूर ने बताया था कि श्रीदेवी का दिल जीतने के लिए उन्होंने क्या-क्या किया था.
6 महीने तक नहीं की थी बातबोनी कपूर ने कहा था- 'मुझे श्रीदेवी को कंवेंस करने में 5-6 साल लग गए थे. जब मैंने उन्हें प्रपोज किया था तो वो शॉक्ड थीं. उन्होंने कहा- तुम शादीशुदा हो और तुम्हारे दो बच्चे हैं. तुम मुझे ऐसा कह भी कैसे सकते हो. उसके बाद उन्होंने 6 महीने तक मुझसे बात नहीं की थी.' शादीशुदा होने के बाद भी बोनी कपूर श्रीदेवी के प्यार में दीवाने हो गए थे. बोनी कपूर ने मोना को श्रीदेवी के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में सब बता दिया था. उन्होंने कहा- 'मैं हमेशा ईमानदारी में विश्वास करता रहा हूं और मैंने मोना को सबकुछ बता दिया. प्यार कभी भी परफेक्ट नहीं होता और कभी-कभी भावनाएं हमारे कंट्रोल से बाहर होती हैं. लेकिन मैंने अपनी भावनाओं के बारे में ट्रांसपेरेंट रहना सुनिश्चित किया.'
कभी बोनी को बोलती थीं राखी भाईकहा जाता है कि जब श्रीदेवी मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में दीवानी थीं तब वो बोनी कपूर को अपना राखी भाई मानती थीं. वो कभी भी बोनी कपूर की जिंदगी में नहीं जाना चाहती थीं क्योंकि वो शादीशुदा थे. उन्होंने बोनी कपूर से दूरी भी बना ली थी. मगर बोनी कपूर बहुत पेशेंस थे और उन्हें विश्वास था कि किस्मत ने उन दोनों के बारे में कुछ तो लिखा है. वहीं दूसरी तरफ जब श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी के बारे में मोना को पता चला था तो वो टूट गई थीं. प्रेग्नेंसी के बाद बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साल 1996 में शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें: वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हुई थीं कुब्रा सेत, अबॉर्शन पर सालों बाद बोलीं- 'बहुत कमजोर महसूस कर रही थी'