Shah Rukh Khan Apologized:  शाहरुख खान को किंग खान ऐसे ही नहीं कहा जाता है उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. टीवी से फिल्मों तक का सफर आसान नहीं था. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है. हाल ही में शाहरुख के बारे में एक आरजे ने खुलासा किया है. जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता ही नहीं है.

Continues below advertisement

हाल ही में इनसाइड द माइंड विद रुषभ पॉडकास्ट में आरजे जे मैन ने उस बारे में बात की जब वो शाहरुख के घर मन्नत गए थे. जहां पर शाहरुख ने उन्हें एक फेमस डायरेक्टर से माफी मांगने का किस्सा सुनाया था.

डायरेक्टर को फोन करके मांगी माफीशाहरुख ने आरजे को बताया था अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने एक गलती की थी. उन्होंने फेमस डायरेक्टर्स से स्क्रिप्ट मांगी थी जिन्हें इस पर प्रॉब्लम थी. शाहरुख के मेंटर अजीज मिश्रा ने उन्हें कहा कि उन्हें ये नहीं करना चाहिए थी जिसके बाद शाहरुख ने उन्हें माफी मांगने के लिए फोन किया मगर जब डायरेक्टर ने उनसे पूछा कि तो तुम मेरी फिल्म कर रहे हो? इसके जवाब में शाहरुख ने कहा- मैंने आपसे माफी मांगने के लिए फोन किया है लेकिन मैं आपकी फिल्म नहीं कर रहा हूं.

Continues below advertisement

ऐसा है शाहरुख का स्टडी रूमआरजे जे मैन ने शाहरुख खान के स्टडी रूम के बारे में बताया. उन्होंने कहा- 'मन्नत के पीछे एक बिल्डिंग थी जिसमें एक सीढ़ी थी जो शाहरुख के स्टडी रूम तक जाती थी. उन्होंने बताया कि सीढ़ियां गहरे रंग की और लकड़ी की थीं, जिनमें से एक तरफ कांच लगा हुआ था और यह एक डार्क ब्राउन रंग के दरवाज़े की ओर जाती थी, जिस पर सिल्वर हैंडस था. जैसे ही मैंने कमरे में एंटर किया, मैंने देखा कि शोकेस पर शाहरुख के ढेर सारे अवॉर्ड रखे हुए थे.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: कपूर खानदान का सबसे पढ़ा-लिखा है ये बेटा, रणबीर-ऋषि को 67 की उम्र में छोड़ दिया पीछे