Namrata Dutt Shocking Revelation: नर्गिस ने सुनील दत्त से शादी करने के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया था. शादी के बाद वो अपना सारा समय परिवार को देने लगीं. नर्गिस के तीन बच्चे थे- प्रिया दत्त, नम्रता दत्त और संजय दत्त. वहीं, संजय दत्त नर्गिस के लाडले थे. ऐसे में एक बार नम्रता दत्त ने अपने भाई को लेकर एक हैरान कर देने वाला किस्सा बताया. नम्रता ने बताया कि एक बार उनकी मां को इस बात का शक हो गया था कि कहीं संजय 'गे' तो नहीं. आखिर ऐसा शक क्यों हुआ, चलिए आपको बताते हैं.


बचपन में बहुत शरारती थे संजय 
नम्रता दत्त ने बताया कि घर में सबसे छोटे होने की वजह से संजय दत्त की सभी डिमांड को पूरा किया जाता था. खासकर मां नर्गिस दत्त का सपोर्ट उन्हें हमेशा मिलता था. संजय जब रात भर घर नहीं आते थे तो सुनील दत्त के पूछने पर मां नर्गिस कहती थीं कि वो अपने कमरे में ही हैं. संजय दत्त के दोस्त उनके घर आते-जाते रहते थे. जब भी संजय का कोई दोस्त उनके घर आता तो वे उन्हें अपने कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लेते. संजय दत्त की बायोग्राफी में एक किस्से का जिक्र करते हुए नम्रता दत्त कहती हैं, "बचपन का किस्सा है, उस वक्त मां संजय के साथ कड़े बर्ताव के साथ पेश आती थीं, लेकिन संजू बहुत शरारती थे हमेशा अपनी मनवा ही लिया करते थे".


मां नर्गिस को हुआ 'गे' होने का शक 
नम्रता आगे कहती हैं कि एक बार उनकी मां नर्गिस को संजय दत्त के गे होने का शक हुआ था. नम्रता ने इस बायोग्राफी में लिखा है, "मैंने एक बार मां को अपनी एक दोस्त से बात करते सुना था. संजय का रूम हमेशा लॉक रहता है, जब उसके दोस्त घर आते हैं. क्या बात है? आशा है कि वह गे न हो". बता दें, संजय दत्त की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने से कुछ दिनों पहले ही नर्गिस दत्त का देहांत हो गया था.
 
ये भी पढ़ें:  रवीना टंडन-शिल्पा शेट्टी को धोखा दे चुके अक्षय कुमार ने जब सीना तानकर कहा था, 'मैं एक ऐसा आदमी हूं...'