Manoj Bajpayee On Salman Khan: मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने हर बार अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है. मनोज अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं इसी वजह से फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार रहता है. मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म भैया जी के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान मनोज ने एक पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सलमान खान ने उनके लिए अवॉर्ड तक छोड़ दिया था. मनोज ने उस पल को याद किया जब 1998 में स्टेज पर सलमान खान ने मनोज बाजपेयी के लिए अवॉर्ड छोड़ दिया था.


पिंकविला से खास बातचीत में मनोज बाजपेयी ने सलमान खान की तारीफ की. उन्होंने उनके एक्शन की तारीफ की और बताया कि वो बहुत बड़े दिल वाले हैं. 1998 में सलमान खान को फिल्म कुछ कुछ होता है के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था लेकिन सलमान ने कहा था कि सत्या के लिए ये अवॉर्ड मनोज बाजपेयी डिसर्व करते हैं.


मनोज बाजपेयी ने याद किए पुराने दिन
मनोज बाजपेयी ने उस पल को याद करते हुए कहा- 'इसमें बहुत बड़ी सच्चाई है क्योंकि हम लोग थे वहां पर. और मेरा नाम अनाउंस हुआ था तो जितने लोग थे वहां वो सब नाराज हो गए थे.  लोग खड़े होकर चिल्ला रहे थे भीकू म्हात्रे.' सलमान की तारीफ करते हुए मनोज ने कहा- 'सलमान इतने दयालु हैं कि वो स्टेज पे गए और उन्होंने बोला कि पता नहीं मुझे क्यों दिया, ये डिसर्व तो मनोज करता है और ये बोलने के लिए बहुत बड़े दिलवाला होना पड़ता है और सलमान ने वो कर दिया. मुझे बहुत अच्छा लगा कि इंडस्ट्री में कछ ऐसे लोग भी हैं.'


वर्कफ्रंट की बात करें तो भैया जी एक ऐसे व्यकित की कहानी है जो अपने परिवार को डिफेंड करता है और अपने खास लोगों पर हुए अन्याय के लिए प्रतिशोध चाहता है. ये फिल्म 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. खास बात ये है कि मनोज बाजपेयी की ये 100वीं फिल्म है.


ये भी पढ़ें: बाबिल खान ने मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की कोजी फोटोज, इमोशनल पोस्ट देख फैंस ने पूछा- 'ब्रेकअप हो गया क्या'