Salim Khan Marriage: सलमान खान 59 साल के हैं और अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है. सलमान खान की शादी को लेकर कई बार खबरें आईं. एक बार उनकी शादी के कार्ड भी छप गए थे, लेकिन आखिरी वक्त में ये शादी टूट गई. सलमान खान ने एक पुराने इंटरव्यू में शादी को फनी चीज कहा था.
सलमान खान ने शादी को लेकर किया था रिएक्ट
एक बार सलमान खान ने शादी को 'फनी चीज' कहा था. लहरें से बातचीत में सलमान ने कहा था, 'मुझे लगता है कि शादी फनी चीज है. बीवी नंबर 1 और मुझसे शादी करोगी जैसे फिल्में इसी पर फोकस करती हैं. यहां पर कॉमेडी का काफी स्कोप है, यहां तक कि लड़ाई का भी जो अक्सर कपल्स के बीच होती है. आपकी मां ने ये क्यों बोला? खाने पर क्यों बोला? इसमें सास और बहू की भी कहानी होती है और एकता कपूर इससे पैसा बना रही हैं.'
सलीम खान की शादी का उड़ाया था मजाक
सलमान ने ये भी कहा था कि उन्होंने ऐसे कई कपल देखे हैं जो शादी में खुश नहीं हैं, जैसा कि वो दिखाते हैं. सलमान ने अपने पिता सलीम खान की दो शादियों का भी मजाक उड़ाया था. सलमान ने कहा था कि सलीम अकेले ऐसे इंसान हैं जो दो शादी करके खुश हैं.
सलमान ने कहा था, 'मेरे पिता बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी दो पत्नियां हैं और वो दोनों भी खुश हैं. उन दोनों के बीच में भी बनती है. '
बता दें कि सलीम खान ने पहली शादी सुशीला चरक से 1964 में हुई थी. वहीं दूसरी शादी उन्होंने हेलेन से 1981 में हुई थी.
वर्क फ्रंट पर सलमान खान को पिछली बार सिकंदर में देखा गया था. सिकंदर को अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई थीं.
ये भी पढ़ें- सारा अली खान का शॉर्ट हेयर में लुक वायरल, लोगों ने की सैफ अली खान से तुलना