Saif Ali Khan-Amrita Singh: छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की लव स्टोरी एक वक्त में बहुत फेमस थीं. जब पहली बार दोनों मिले थे तब सैफ फिल्मों में अपनी शुरूआत कर रहे थे और अमृता अपने करियर के पीक पर थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1991 में सैफ (Saif Ali Khan) को काजोल (Kajol) के अपोज़िट फिल्म 'बेखुदी' में डेब्यू का मौका मिला मगर उनके अनप्रोफेशनल बिहेवियर के कारण उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा था. वहीं, अमृता सिंह (Amrita Singh) से पहली मुलाकात में ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपना दिल दे बैठे थे और दोनों ने पहली डेट पर ही शादी का फैसला कर लिया. इतना ही नहीं ऐसा वक्त भी आया जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अमृता से 100 रुपए मांगे थे और इस बात का खुलासा खुद अमृता (Amrita Singh) ने एक इंटरव्यू में किया था.

अमृता सिंह ने बताया, 'सैफ मेरे घर में 2 दिन तक रहे. उन्हें शूट पर जाना था. तब उन्होंने मुझसे 100 रुपए मांगे क्योंकि तब उनके पास पैसे नहीं थे. तब मैंने कहा कि तुम मेरी गाड़ी ले जाओ. सैफ ने कहा कि मुझे प्रोडक्शन की गाड़ी पिक करेगी. इसीलिए गाड़ी की जरूरत नहीं'. अमृता ने आगे कहा, 'मैंने सैफ को बोला नहीं तुम मेरी गाड़ी ले जाओ. कुछ और नहीं तो गाड़ी वापस देने तो आओगे घर'.

अमृता ने सैफ अली खान की तारीफ करते हुए कहा था, 'मैंने सोचा भी नहीं था कि अपने से छोटी उम्र के लड़के से शादी करूंगी. मेरी ज़िंदगी में मुझे सैफ ही वो शख्स मिले जो ठहराव वाले थे. मेरे लिए ये चीज बहुत मायने रखती थी.' आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी लेकिन साल 2004 में दोनों ने तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. 

यह भी पढ़ेंः

21 साल तक Arbaaz Khan ने Malaika Arora के साथ अपना रिश्ता बचाने के लिए की कई कोशिशें, बताया क्यूं नहीं हुए कामयाब

Saif Ali Khan ने बताई थी Amrita Singh से अलग होने की वजह, बेटी Sara Ali Khan का नाम लेकर कही थी ये बात