Pamela Chopra Yash Chopra Relation: दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने आज 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि वो बीते कुछ समय से बीमार चल रहीं थीं. यश चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री में अपनी द्वारा पर्दे पर दिखाई गई शानदार लव स्टोरीज के लिए जाने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए उनकी प्रेरणा कौन थी.
यश चोपड़ा का कहना था कि उनके लिए उनकी पत्नी पामेला प्रेरणा थीं. शादी के तुरंत बाद ही यश चोपड़ा ने अपना खुद का बैनर यश राज फिल्म्स शुरू कर दिया था. उन्होंने 1973 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी बनाई जब उन्होंने 'दाग' बनाई और अपने भाई बीआर चोपड़ा से अलग हो गए आए.
बीआर चोपड़ा 1950 के दशक से 'नया दौर', 'कानून' जैसी फिल्मों के साथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम थे. यहां तक कि यश की पिछली निर्देशित फिल्में जैसे 'धूल का फूल' और 'वक्त' का निर्माण बीआर फिल्म्स के तहत किया गया था. इसलिए जब भाइयों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और यश ने अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, तो कई लोगों ने इसके लिए पामेला चोपड़ा को जिम्मेदार ठहराया.
चोपड़ा परिवार में नहीं हुआ था स्वागत
साल 2015 में Rediff के साथ एक इंटरव्यू में, पामेला ने कहा कि परिवार ने उन्हें "यह महसूस कराया कि उनका स्वागत नहीं किया गया था" इसलिए उन्होंने मान लिया कि दोनों भाई उनकी वजह से अलग हुए. उन्होंने कहा, "हर कोई मुझसे कह रहा था कि बंटवारे के लिए खुद को दोष न दें. लेकिन उन्होंने मुझे हमेशा यह एहसास दिलाया कि मेरा स्वागत नहीं किया जा रहा है, इसलिए मुझे लगा कि शायद यह मेरी वजह से हुआ है. लेकिन उन्होंने इस बात को मेंनशन किया कि इन सबके दौरान यश उनके साथ खड़े रहे. यश हर बार मुझे आश्वस्त करता था."
भाइयों के बीच लड़ाई के लिए ठहराते थे जिम्मेदार
पामेला ने याद किया कि भाइयों के बीच मनमुटाव उनकी शादी से पहले ही शुरू हो गया था, लेकिन वे यश के साथ शादी करने के बाद ही अलग हुए. उन्होंने बताया, “मेरी शादी होने से पहले ही मनमुटाव शुरू हो गए थे, यही कारण था कि हम घर से बाहर चले गए.” हालांकि, यश द्वारा अपनी कंपनी शुरू करने के बाद भाइयों ने अपने रास्ते अलग कर लिए, लेकिन पामेला ने कहा कि उनके पति अपने भाई के लिए पूरी तरह से समर्पित थे.''
उन्होंने कहा, "वह पूरी तरह से अपने भाई के खौफ में थे, और अंत तक उनके एहसानमंद थे. उनके और उनके भाई के बीच कुछ भी नहीं था. दुर्भाग्य से, भाभी (बी आर चोपड़ा की पत्नी) जो कुछ हुआ था उससे खुश नहीं थीं और फैक्ट ये था कि वह बाहर चले गए थे. बेटा (रवि चोपड़ा) भी बहुत परेशान था.''
पामेला ने कहा कि दोनों परिवारों के बीच 'एक निश्चित दूरी' थी और वे अक्सर नहीं मिलते थे. लेकिन जब वे मिलते भी थे तो तब भी उनके बीच वो गर्मजोशी नहीं रहती थी.
यह भी पढ़ें- जब Pamela Chopra को Shah Rukh Khan ने बताया था अपनी 'सरोगेट मदर', बेहद खास था दोनों का रिश्ता