Nutan-Sanjeev Kumar Affair: फिल्म इंडस्ट्री में अफेयर्स का सिलसिला काफी पुराना है. यहां अक्सर साथ में काम करते-करते सितारे एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो जाते हैं. ऐसे ही कई केसेज के बारे में अब तक आपने सुना भी होगा. ऐसे में जहां कुछ रिश्ते आगे बढ़ते हैं, तो वहीं कुछ फिल्म खत्म होते-होते टूट भी जाते हैं. इसी तरह की एक लव अफेयर की अफवाह संजीव कुमार और नूतन के बीच उड़ी थी, जो एक्टर को काफी भारी पड़ी थी. कैसे चलिए जानते हैं. 


जब उड़ी नूतन-संजीव कुमार के अफेयर की खबर
बात उन दिनों की है जब साल 1969 में फिल्म 'देवी' के लिए नूतन और संजीव कुमार साथ काम कर रहे थे. नूतन सेट पर अक्सर अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा बात नहीं करती थीं. हालांकि उनकी ये झिझक संजीव कुमार ने तोड़ दी और उनकी एक्टर से अच्छी दोस्ती हो गई. दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए. हालांकि बात तब बिगड़ी जब दोनों के लव अफेयर ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी. नूतन यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं कि उनकी दोस्ती को अफेयर का नाम दिया जा रहा है. 


नूतन ने संजीव कुमार को जड़ा थप्पड़
एक बार नूतन को सेट पर एक मैगज़ीन मिली, जिसमें उनके और संजीव कुमार के अफेयर की बात लिखी थी. वैसे तो नूतन बड़े ही शांत स्वभाव की थीं, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद वे अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाईं. आगबबूला होकर नूतन सीधे संजीव कुमार के पास गईं और उन्हें जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया. कई लोग इस वाकये के चश्मदीद बने. हालांकि खबरों का सिलसिला इसके बाद भी नहीं थमा. यह खबर आई कि पति राजेश बहल के कहने पर नूतन से संजीव कुमार को सबक भी सिखाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नूतन और उनके पति राजेश का कहना था कि अफेयर की झूठी खबर खुद संजीव कुमार ने उड़ाई थी. 


ये भी पढ़ें: 


Kartik Aaryan Kriti Sanon Video: क्या कार्तिक आर्यन और कृति सैनन ने रचा ली शादी? वीडियो देखकर कंफ्यूज हुए यूजर्स