Archana Joglekar Life Facts: 90 के दशक में अर्चना जोगलेकर (Archana Joglekar) का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल था. जो ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती और डांस मूव्स से भी सभी को दीवाना बना थी. लेकिन फिर एक्ट्रेस के अपनी उड़ान भरते करियर में कुछ ऐसा हुआ कि वो फिल्मों के साथ अपने देश से भी दूर हो गईं. आइए जानते हैं पूरा किस्सा....


फिल्मों के साथ टीवी पर भी राज करती थीं एक्ट्रेस


अर्चना का नाम फिल्मों के साथ टीवी इंडस्ट्री में भी काफी फेमस था. एक्ट्रेस ने अपने करियर में ‘किस्सा शान्ति का’, ‘कर्णभूमि’ और ‘फूलवती’ जैस फेमस टीवी शोज में काम किया था. इसके साथ ही वो रीजनल फिल्मों में भी अपनी दमदार पहचान बना चुकी थीं. लेकिन एक बार जब एक्ट्रेस एक उड़िया फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं तो उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसनें उनकी लाइफ के साथ इंडस्ट्री को भी हिला डाला.



सेट पर शख्स ने की थी रेप की कोशिश


ये वाक्या साल 1997 का जब अर्चना जब एक उड़िया फिल्म की शूटिंग कर रहीं थीं. तब एक्ट्रेस का फैन बने एक शख्स ने सेट पर ही उनसे रेप करने की कोशिश की थी. उस शख्स ने इस घटना को तब अंजाम देना चाहा जब एक्ट्रेस उसे सुनसान इलाके में मिली. लेकिन अर्चना की किस्मत अच्छी थी कि वो उस वक्त वो किसी तरह उसके चुंगल से निकलर भागने में कामयाब हो गईं. लेकिन इस किस्से ने उनकी लाइफ पर गहरा असर डाला था.


अमेरिका में बच्चों को देती हैं डांस की ट्रेनिंग


रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस से रेप करने की कोशिश करने वाले शख्स को उस वक्त लोगों ने पकड़कर पुलिस में दे दिया था. जिसे 18 महीने की सजा भी हुई थी. इस किस्से के बाद अर्चना का दिल इस कदर टूट गया था कि उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. इन दिनों एक्ट्रेस देश छोड़कर ‘न्यू जर्सी’ अमेरिका में अपनी फैमिली के साथ रह रही हैं. जहां पर वो अपनी डांस क्लास के जरिए स्टूडेंट्स को क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग देती हैं.


ये भी पढ़ें- Sonam Kapoor Birthday: शादी के बाद कितनी बदल गई सोनम कपूर की लाइफ, फिल्मों से दूर बेटे के साथ बिता रहीं क्वालिटी टाइम