Mahima Chaudhry Accident: महिमा चौधरी शाहरुख खान के साथ 'परदेस' फिल्म में सबसे पहले नजर आई थीं. इस फिल्म से महिमा रातोंरात स्टार बन गई थीं. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वालीं महिमा के साथ एक समय ऐसा हादसा हो गया था, जिसने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख दिया था. इस हादसे ने महिमा के फिल्मी करियर को भी तबाह कर दिया. महिमा चौधरी इस हादसे के बारे में आज भी सोचकर डर जाती हैं. आखिर क्या हुआ था उनके साथ ऐसा, चलिए आपको बताते हैं.
महिमा चौधरी का हुआ था एक्सीडेंटबता दें, 1999 में जब महिमा चौधरी फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं, तब वे एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. वह शूट के लिए सेट पर जा रही थीं, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के शीशे टूट गए और महिमा के चेहरे में धंस गए. महिमा की हालत बहुत बुरी हो गई थी. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. महिमा ने जब शीशे में अपने चहरे को देखा तो उनके होश उड़ गए. उनके चेहरे पर सिर्फ टांके नजर आ रहे थे. सर्जरी से उनके चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए थे.
अंधेरे में बिताए दिनइस हादसे के बाद महिमा चौधरी की सर्जरी तो हो गई, लेकिन उन्हें रौशनी में जाने की मनाही थी. उनके कमरे में पूरे टाइम अंधेरा ही रहता था. उनके चेहरे पर किसी तरह का कोई निशान न पड़े इस वजह से उन्हें यूवी किरणें या किसी भी तरह की लाइट से दूर रहना था. यहां तक कि एक्ट्रेस खुद के चेहरे तक को नहीं देखती थीं. इस हादसे की वजह से महिमा फिल्मों से भी दूर हो गईं. जब उनके साथ यह हादसा हुआ, तब उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स थे. एक्ट्रेस के साथ हुए इस हादसे की वजह से सभी ने अपने कदम पीछे कर लिए और दूसरी हीरोइनों को साइन कर लिया. इस एक्सीडेंट ने महिमा को बुरी तरह तोड़कर रख दिया था .
ये भी पढ़ें: