Madhuri Dixit: बॉलीवुड फिल्मों में आज के समय में इंटीमेट सीन्स होना आम हो गया है. हर किसी में एक सीन तो देखने को मिल ही जाता है. कई बार इस तरह के सीन्स करने में एक्टर्स अनकम्फर्टेबिल हो जाते हैं. वो उस सीन को करने से मना कर देते हैं. जिसकी वजह कई बार एक्टर्स और डायरेक्टर के बीच अनबन भी हो जाती है. एक बार ऐसा ही कुछ माधुरी दीक्षित के साथ हुआ था. उन्हें एक डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने ब्लाउज उतारने के लिए कहा था. जिसे एक्ट्रेस ने मना कर दिया था.
माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन फिल्म शनाख्त में काम करने वाले थे. इस फिल्म के शूट के पहले ही दिन कुछ ऐसा हो गया था कि माधुरी को फिल्म से बाहर कर दिया गया था. साथ ही एक्ट्रेस से डायरेक्टर बहुत नाराज हो गए थे.
माधुरी को उतारना था अमिताभ बच्चन के सामने ब्लाउजटीनू आनंद ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में फिल्म शनाख्त के बारे में बात की. उन्होंने माधुरी से जुड़ा किस्सा सुनाया था. टीनू ने बताया था कि 'एक सीन था जिसमें अमिताभ बच्चन को चेन से बांधा गया था. वो माधुरी को बचाने के लिए आते हैं,. मगर गुंडे उन्हें पकड़ लेते हैं. उसके बाद सीन में माधुरी को गुंडो को सामने आना होता है और कहना था कि चेन से बंधे शख्स पर अटैक क्यों कर रहे हो जब महिला सामने है.'
सीन करने से कर दिया था मनाटीनू ने आगे बताया कि टउन्होंने माधुरी को फिल्म साइन करते समय ही बता दिया था कि एक सीन ऐसा होगा जिसमें उन्हें अपना ब्लाउज उतारना है. हम आपको ब्रा में दिखाएंगे. आपको किसी घास से कवर भी नहीं किया जाएगा क्योंकि आप अपने पार्टनर को बचाने के लिए खुद को ऑफर कर रही हो. पहले तो माधुरी सीन करने के लिए मान गई थीं मगर सीन शूट के दौरान उन्होंने मना कर दिया था. ये सीन पहले दिन शूट होना था. माधुरी ने इसे करने से मना कर दिया. जब मैंने माधुरी से पूछा कया हुआ तो उन्होंने कहा कि ये सीन नहीं करना है. मैंने कहा- सॉरी आपको करना होगा. उन्होंने मना कर दिया. उसके बाद मैंने कहा- पैकअप करो फिल्म को छोड़ दो मैं शूटिंग कैंसिल कर रहा हूं.'
उस समय अमिताभ बच्चन ने इस सिचुएशन को संभाला. उन्होंने टीनू आनंद को शांत कराया. उसके बाद टीनू की सेक्रेटरी आई और उन्होंने कहा माधुरी इस सीन को करने के लिए तैयार हैं.