Madhuri Dixit Throwback: माधुरी दीक्षित और आमिर खान ने 1990 में आई फिल्म दिल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म ने शानदार कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म में आमिर और माधुरी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. मगर फिल्म में एक सीन था जिसकी वजह से माधुरी को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

दिल फिल्म ब्लॉकबस्टर थी लेकिन सक्सेस के बाद भी ये कई कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गई थी. माधुरी दीक्षित और आमिर खान के किसिंग सीन और रेप के आरोप से जुड़े सीन को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी.

मदर मेडेन मिस्ट्रेस: वुमेन इन हिंदी सिनेमा 1950-2010 किताब में माधुरी दीक्षित ने आलोचना के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने कहा- 'दिल लोगों का दिल जीत रही थी. इस फिल्म में आमिर और मेरे बीच कई असहमतियां हैं, प्यार हो जाता है, पेरेंट्स के खिलाफ जाकर शादी करते हैं. इसका शानदार म्यूजिक, ड्रमैटिक कहानी और कई सारी कंट्रोवर्सी  हैं. मेरे फैंस किसिंग सीन से गुस्सा हो गए थे और उन्होंने गाने खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है या छड़ी है लिरिक्स को लेकर भी आलोचना हुई थी.'

इस सीन को लेकर हुआ था बवालये कंट्रोवर्सी यहीं नहीं रुकी. हिंदू धार्मिक ग्रुप ने भी एक सीन को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसमें आमिर और माधुरी पवित्र अग्नि के चारो तरफ जूते पहनकर घूमे थे. कुछ लोगों ने झूठे रेप के आरोप से जुड़े सीन पर भी आपत्ति जताई थी.

बता दें आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने दिल फिल्म के अलावा दीवाना मुझ सा नहीं फिल्म में भी काम किया था. उसके बाद दोनों साथ में किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. फैंस को आमिर और माधुरी की जोड़ी काफी पसंद थी और वो दोनों को साथ में देखने का इंतजार करते थे.

ये भी पढ़ें: क्या ईशा देओल का अजय देवगन संग था अफेयर? एक्ट्रेस ने अब रूमर्स पर तोड़ी चु्प्पी, बोलीं- 'हम उस समय साथ में...'