Ayan Mukherjee On Song Kesariya: ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्म है. इस फिल्म को करीब 400 करोड़ के बजट में बनाया गया है. फिल्म को करण जौहर (Karan Johar) ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का वीएफएक्स (VFX) लोगों को काफी पसंद आया. लेकिन फिल्म को खराब डायलॉग के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद अयान मुखर्जी अपने क्रू का बचाव कर रहे हैं. 

फिल्म को लेकर काफी लोग कह रहे हैं कि ब्रह्मास्त्र में आलिया का किरदार सीमित था. वह बस शिवा के इर्द-गिर्द घूम रहा था. पूरी फिल्म में आलिया बस क्या हुआ शिवा या फिर शिवा का नाम चिल्ला रही थीं. इससे पहले केसरिया गाने को लेकर फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा था. केसरिया गाने में लवस्टोरियां को लेकर इंटरनेट पर काफी आलोचना हुई थी. 

48 घंटे तक हम सोचते रहे केसरिया के साथ ऐसा क्यों किया?फिल्म में आलिया के खराब डॉयलॉग को लेकर हो रही आलोचनाओं और केसरिया गाने पर अयान मुखर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मैंने सोचा था कि ये फिल्म की आत्मा बनेगा. क्योंकि सबसे बड़ी ऊर्जा आपके अंदर से आती है, और जब आप प्यार में होते हो तो वही ऊर्जा आपकी ऊर्जा बन जाती है. अयान आगे कहते हैं कि जब केसरिया गाना आया और हमने सुना तो पहले 48 घंटे हमे भी लगा कि 'हे भगवान उन्होंने लव स्टोरियां के साथ ऐसा क्यों किया?' लेकिन जब गाना ब्लॉकबस्टर हो गया तो आज कोई भी उसकी बात नहीं कर रहा है. तो इससे पता चलता है कि भारत में भांति-भांति प्रकार के दर्शक हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर कर रही है धमाल बता दें फिल्म 9 सितंबी 2022 को सिनेमाघरों के रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर प्रदर्शन कर रही है. अभी तक फिल्म ने दुनियाभर से 240 करोड़ की कमाई की है. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभा बच्चन और नागार्जुन हैं. शाहरुख खान कैमियो रोल में हैं और मौनी रॉय ने विलेन का किरदार निभाया है. 

ये भी पढ़ें- 

बाहुबली में Sridevi के ठुकराए रोल से स्टार बनीं साउथ एक्ट्रेस राम्या, शिवगामी के लिए नहीं थीं पहली पसंद

जब सोमी अली ने किया था Salman Khan को शादी के लिए प्रपोज, इस जवाब ने तोड़ दिया था उनका दिल!