Katrina Kaif-Akshay Kumar Koffee With Karan: कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी लोगों की फेवरेट है. कैटरीना और अक्षय ने साथ में कई फिल्में की हैं और सभी फिल्मों पर फैन्स ने भरपूर प्यार लुटाया है. दोनों जब साथ में होते हैं तो खूब मस्ती करते हुए भी देखे जाते हैं. अमूमन ऐसा होता है कि अक्षय जब भी किसी फिल्म में काम करते हैं, तो उनका नाम फिल्म की हीरोइन के साथ जुड़ने लगता है. अक्षय और कैटरीना एक के बाद एक फिल्में करने लगे तो इनके लिंकअप की खबरें भी आने लगीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर कहा कि वे रोमांटिक तौर पर किसी भी हीरो के साथ 'लिंक्ड' नहीं हैं. 


'बेचारा बहुत इनोसेंट आदमी है'
साल 2007 में जब कैटरीना-अक्षय की जोड़ी करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' में पहुंची थी, तब दोनों ने ढेरों मजेदार बातें की थी. हालांकि जब करण ने एक्ट्रेस से कहा कि उन्हें इस तरह की बातें थोड़ी सोच समझकर कहनी चाहिए, तो कैट ने अक्षय के साथ अपनी फिल्मों का जिक्र करते हुए बताया, "लेकिन यह सच है. मैंने अक्षय कुमार के साथ चार फिल्में की हैं, और वह उन सभी लोगों के साथ लिंकअप की खबरें आईं, जिनके साथ उन्होंने कभी काम किया है- बेचारा. वह इतना इनोसेंट आदमी है. मुझे कभी भी उनके साथ नहीं जोड़ा गया है - या बल्कि मैं जो सोचना चाहती हूं, वह सेट पर बिल्कुल सही मॉडल व्यवहार है".


साथ में की हैं ये सुपरहिट फिल्में





गौरतलब है कि अक्षय और कैटरीना ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. नमस्ते लंदन, दे दना दन, वेलकम, हमको दीवाना कर गए, सूर्यवंशी दोनों की साथ में कुछ सुपरहिट फिल्में हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो अक्षय कुमार को हाल ही में इमरान हाशमी के साथ फिल्म सेल्फी में देखा गया है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. वहीं कैटरीना कैफ की आखिरी फिल्म ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'फोन भूत' थी.


ये भी पढ़ें: Oscar 2023: 'हम इंडिया के लिए यहां आए हैं,' राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर सेरेमनी में देश के लिए कही ये बात