Tanuja slapped Dharmendra:  80 के दशक के सुपरस्टार धर्मेंद्र के कई किस्से हैं जिसे सुन अब लोग हंस हंसकर लोटपोट होते हैं. उन्हें अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र अपनी फ्लर्टिंग स्किल्स के लिए भी जाने जाते थे. दो शादियां रचाने वाले धर्मेंद्र ने अपनी को-स्टार्स के साथ खूब फ्लर्ट भी किया. हालांकि इसके लिए एक बार उन्हें थप्पड़ तक खाना पड़ गया. बाद में धर्मेंद्र ने उस स्टार को बहन बना लिया था. तो चलिए जानते हैं ये दिलचस्प किस्सा.


काजोल की मां तनुजा ने धर्मेंद्र को जड़ दिया था थप्पड़
काजोल की मां तनुजा मुखर्जी अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने भी कई फिल्मों में काम किया है. नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार, एक बार धर्मेंद्र तनुजा से फ्लर्ट करने लगे थे, लेकिन तनुजा को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. ऐसे में तनुजा ने आगे पीछे ना देखते हुए सीधे धर्मेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया और उन्हें बेशर्म भी कहा. तनुजा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था और इसके पीछे का कारण भी बताया था.


धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को जानती थीं तनुजा
दरअसल तनुजा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर को अच्छे से जानती थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने जब पाया की शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं तो वो शॉक्ड रह गईं और उन्होंने हीमैन को थप्पड़ जड़ दिया था.


बाद में बांधा काला धागा
इसके बाद जब धर्मेंद्र को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने तनुजा से माफी मांगी और कहा, 'तनुजा मुझे माफ कर दो और अपना भाई बना लो.' बस फिर क्या था तनुजा ने उसी वक्त एक काला धागा लेकर धर्मेंद्र की कलाई में बांध दिया.


दो बेटियों की मां हैं तनुजा
तनुजा एक्ट्रेस शोभना समर्थ और फिल्म निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं. उन्होंने प्रोड्यूसर शोभू मुखर्जी से शादी की थी. जिससे उन्हें दो बेटियां काजोल और तनीषा हैं.


यह भी पढ़ें: ब्रेन स्ट्रोक के बाद Rahul Roy को महेश भट्ट ने नहीं किया कोई कॉल, एक्टर का छलका दर्द, सलमान खान को लेकर की ये बात