Ameesha Patel Married: अमीषा पटेल को फिल्म गदर और कहो ना प्यार है के लिए जाना जाता है. इन फिल्मों में उनकी एक्टिंग और कैरेक्टर को काफी पसंद किया गया था. अमीषा की ऑन स्क्रीन लव स्टोरी की बहुत चर्चा हुई. हालांकि, रियल लाइफ में अमीषा पटेल ने शादी नहीं की है. अब उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की.
अमीषा ने बताया कि फैंस चाहते थे कि वो सलमान खान से शादी कर लें, ताकि अच्छे बच्चे हों.
अमीषा ने बताई फैंस की इच्छा
जब अमीषा से पूछा गया कि सलमान खान मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और आप भी. तो इस पर अमीषा ने कहा, 'फैंस को ऐसा लगता है. फैंस ने ये सवाल भी उठाया कि ट्विटर चैट पर. फैंस ने कहा था कि सलमान मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं और आप भी. आप दोनों इतने गुड लुकिंग हैं. प्लीज सुंदर बच्चों के लिए शादी कर लीजिए. और मैं ऐसी थी कि वाह. ये बहुत अच्छा कारण है. मुझे फोन उठाकर सलमान को बोलना चाहिए.'
'मुझे लगता है कि दुनिया को सुंदर लोगों को साथ देखना पसंद हैं. फैंस कहो ना प्यार है के बाद मुझे और ऋतिक को भी साथ में देखना चाहते थे और जब ऋतिक ने अपनी शादी अनाउंस की तो फैंस का दिल टूट गया था. मुझे लगता है कि जब आपके कैरेक्टर स्क्रीन पर लोगों के लिए इतना मायने रखते हैं तो वो ऑफ स्क्रीन आपको साथ देखना चाहते हैं. इसका मतलब आपने अच्छा काम किया है. '
बता दें कि अमीषा और सलमान ने ये है जलवा नाम की फिल्म में साथ काम किया था. फिल्म को डेविड धवन ने बनाया था. ये फिल्म चली नहीं थी.