Dharmendra Arrived At Hema's Wedding To Jeetendra: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की लव स्टोरी के बारे में तो सब जानते हैं. लेकिन क्या आपको जितेंद्र और हेमा मालिनी की लवस्टोरी के बारे में पता है, नहीं तो हम आज आपको इनके बारे में बताते हैं. एक वक्त पर हेमा मालिनी और जितेंद्र एक दूजे संग शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन धर्मेंद्र ने ऐसा होने नहीं दिया. इनके लव ट्राइंगल के चर्चे फिल्म इंडस्ट्री में खूब हुआ करते थे. 


ये लव ट्राइंगल तब शुरू होता है जब हेमा और धर्मेंद्र के बीच प्यार पनप रहा था. लेकिन हेमा की मां जया चक्रवर्ती को किसी तरह उनके अफेयर के बारे में पता चल गया. लेकिन यंग लवबर्ड्स के पास अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने के अपने तरीके थे. वे बाहर और फिल्म के सेट पर मिलते थे, लेकिन किसी को सच नहीं पता होना चाहिए था. और एक बार, हेमा अपने परिवार के किसी भी सदस्य से बिना कुछ पूछे पूरे दिन के लिए गायब हो गईं. 


हेमा मालिनी की मां को नहीं पसंद थे धर्मेंद्र


हेमा मालिनी की मां अपनी बेटी की हरकतों पर नजर रखती थी. जाहिर है, अब तक हेमा और धर्मेंद्र के पास अपनी मुलाकातों को फिल्म के सेट तक सीमित रखने के अलावा कोई चारा नहीं था. लेकिन हेमा मालिनी के अफेयर की खबरों और यूं बार-बार गायब होने से परेशान होकर उनकी मां ने उनकी शादी करवाने का फैसला किया. क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे इसलिए वो नहीं चाहती थी कि इन दोनों की नजदीकियां ज्यादा बढ़ें. साथ ही हेमा मालिनी की मां को पता था कि मन ही मन जितेंद्र, हेमा मालिनी को पसंद करते हैं. खुद जितेंद्र भी कई बार अपनी फीलिंग्स के बारे में हेमा को बता चुके थे. लेकिन क्योंकि हेमा धर्मेंद्र से प्यार करती थीं, उन्होंने जीतेंद्र के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया और दोनों हमेशा के लिए दोस्त बन गए.


हेमा और जितेंद्र में हो गई थी गहरी दोस्ती


हेमा और जितेंद्र की दोस्ती इतनी पक्की हो गई कि दोनों एक दूसरे के सीक्रेट कीपर बन गए. लेकिन धर्मेंद्र को उनका बढ़ती हुई दोस्ती पसंद नहीं आ रही थी. वहीं दूसरी तरफ हेमा की मां जया उनकी शादी की प्लानिंग कर रही थी और उन्होंने हेमा को जीतेंद्र के माता-पिता से कम से कम एक बार मिलने के लिए राजी कर लिया. हेमा के राजी होते ही दोनों परिवारों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. स्पष्ट रूप से, हेमा या जितेंद्र अपना निर्णय बदलने से पहले समारोह को जल्द से जल्द पूरा करना था. दो परिवार, हेमा और जितेंद्र मद्रास के लिए रवाना हुए और सब कुछ सेट हो गया. लेकिन किसी तरह, शादी के दिन की खबर धर्मेंद्र को लग गई.


शादी तुड़वाने पहुंच गए थे धर्मेंद्र


धर्मेंद्र को जैसे ही यह खबर मिली, वह अपने आप पर काबू नहीं रख सके. वह तुरंत शोभा सिप्पी, जितेंद्र की एयर होस्टेस गर्लफ्रेंट के पास पहुंचे और मद्रास के लिए रवाना हो गए. जब धर्मेंद्र और शोभा पहुंचे, तो सीन एक दम ड्रमैटिक था. गुस्से में हेमा के पिता ने धर्मेंद्र को धक्का देकर घर से बाहर निकाला और चिल्लाए, “तुम मेरी बेटी के जीवन से बाहर क्यों नहीं निकल जाते? तुम एक शादीशुदा आदमी हो, तुम मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते.''


लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में उन्हें एक अलग कमरे में अकेले हेमा से बात करने की अनुमति दी गई. हेमा के माता-पिता, जीतेंद्र के माता-पिता और खुद जीतेंद्र बाहर खड़े होकर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कमरे के अंदर धर्मेंद्र, हेमा से विनती करता रहा कि वह जीतेंद्र से शादी न करें. इसके बाद हेमा और धर्मेंद्र कमरे से बाहर आ गए. हेमा ने सभी से पूछा कि क्या वे कोई फैसला लेने से पहले कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं. जीतेंद्र के माता-पिता अब तक काफी गुस्से में थे और उन्होंने कहा कि शादी अभी नहीं तो कभी नहीं होगी. और फिर यही हुआ वो शादी कभी नहीं हुई. आखिरकार, चीजें ठीक हो गईं और हेमा मालिनी ने 02 मई, 1979 को धर्मेंद्र से शादी कर ली. जीतेंद्र ने शोभा से शादी की.


यह भी पढ़ें- बंगले में अकेले तड़प-तड़प कर ‘रामायण’ की मंथरा की हुई थी मौत, तीन दिन बाद मिली थी लाश