Nutan Sanjeev Kumar Controversy: नूतन का शुमार हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में किया जाता है. नूतन ने अपने फिल्मी करियर में बंदिनी (Bandini), सुजाता (Sujata) और मिलन (Milan) जैसी शानदार फिल्मों (Films) में काम किया. नूतन अपने फिल्मी करियर में कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया, लेकिन एक बार नूतन ने फिल्म देवी (Devi) के सेट पर मशहूर अभिनेता संजीव कुमार को थप्पड़ मार दिया था. जानिए क्या था पूरा मामला.


क्यों मारा था संजीव कुमार को थप्पड़


साल 1969 में आई फिल्म देवी में संजीव कुमार और नूतन एक साथ काम कर रहे थे. वैसे तो अभिनेत्री नूतन काफी शांत स्वभाव की थीं. फिल्म देवी की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार और नूतन की दोस्ती हो गई थी. इस दोस्ती के बाद फिल्मी गलियारों में दोनों के अफेयर के चर्चे आम हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूतन ने जब अपने और संजीव कुमार के अफेयर की खबर एक मैगजीन में पढ़ी तो उनका पारा हाई हो गया. इसके बाद उन्होंने फिल्म देवी के सेट पर सबके सामने संजीव कुमार को जोरदार तमाचा मार कर अफवाहों को विराम दे दिया. थप्पड़ के बाद फिल्म के सेट पर सन्नाटा सा छा गया था.


बॉलीवुड (Bollywood) गलियारों में ये बात भी मशहूर हुई कि नूतन (Nutan) ने अपने पति राजेश बहल (Rajesh Bahal) के कहने पर संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) को थप्पड़ मारा था. दरअसल नूतन को ये बात सख्त नागवार गुजरी थी कि उनकी दोस्ती को अफेयर का नाम दिया गया. नूतन बहुत ज्यादा शांत मिजाज की थीं. इसके साथ वो अपनी संजीदगी के लिए मशहूर थीं. नूतन ने अपने फिल्मी करियर में कई बार फिल्मफेयर (Filmfare) का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने में सफलता हासिल की.


Raju Srivastva की तबीयत पर भाई दीपू श्रीवास्तव का बयान, 'होश में आने को लेकर कोई जानकारी नहीं'


'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर Zeishan Quadri पर FIR दर्ज, प्रोड्यूसर ने लगाया कार चोरी और धोखाधड़ी का आरोप