Ameesha Patel Trivia: फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अपने करियर (Film Career) की शुरुआत करने वाली अमीषा पटेल ने बेहद कम समय में फेम हासिल कर लिया था. फैंस अमीषा पटेल की खूबसूरती के दीवाने हैं. वो उनकी एक झलक देखने के लिये बेताब रहते हैं. एक बार अमीषा पटेल ने बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) तक को इम्प्रेस कर दिया था. इसके बाद आमिर ने एक फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की जगह अमीषा पटेल को कास्ट करवा दिया. आइए जानते हैं पूरे फिल्मी किस्से के बारे में.
दरअसल आमिर खान ने अमीषा पटेल को 2003 में बीबीसी के अंडर टाइम इंडिया के एक कार्यक्रम में देखा था. उस प्रोग्राम में आमिर, अमीषा के आईक्यू से बहुत ज्यादा इम्प्रेस हो गये थे. इसके बाद जब फिल्म मंगल पांडे में बंगाली विधवा के किरदार के लिये निर्देशक केतन मेहता की ऐश्वर्या राय बच्चन से बात नहीं बन पाई तो आमिर को अमीषा पटेल याद आईं. इसके बाद ऐश्वर्या वाले रोल के लिये आमिर खान ने फिल्म निर्देशक से अमीषा पटेल का नाम सजेस्ट कर दिया. मंगल पांडे में अमीषा पटेल के काम को काफी सराहा गया था.
फिल्मी करियर
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपने करियर की शुरुआत में ही सफलता का जायका चख लिया था. उन्होंने अपने फिल्मी सफर में कहो न प्यार है (Kaho Naa... Pyaar Hai), गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha), ये है जलवा (Yeh Hai Jalwa), हमराज (Humraaz) और रेस 2 (Race 2) जैसी कई फिल्मों से फैंस का मनोरंजन कर चुकी हैं. आज कल अमीषा पटेल अपनी सुपर हिट फिल्म गदर के दूसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके साथ वो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के लिये फोटोज शेयर करती रहती हैं.
यह भी पढ़ें-