Shah Rukh Khan Kids: शाहरुख खान ने अपनी कड़ी मेहनत से टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय किया है. आज वो इंडस्ट्री के बादशाह हैं. अब शाहरुख के बच्चे सुहाना और आर्यन भी फिल्म लाइन का हिस्सा बन रहे हैं. सुहाना खान फिल्मों में डेब्यू कर चुकी हैं. उन्होंने द आर्चीज से फिल्मों में कदम रखा. वहीं आर्यन खान डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं.
हाल ही में शाहरुख खान को पूरी फैमिली के साथ नेटफ्लिक्स के इवेंट में देखा गया. यहां शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज को प्रमोट करने के लिए आए थे.
सेलेब्स को देख शाहरुख खान के बच्चों का ऐसा था रिएक्शन
शाहरुख ने बताया कि जब उनके बच्चे बड़े हो रहे थे. तो वो सेलेब्स के बीच में बड़े हो रहे थे. शाहरुख ने बताया कि उनके दोस्त ऋतिक रोशन, करण जौहर सभी उनके घर आते थे. तो शाहरुख के बच्चों को लगने लगा था कि सभी लोग टीवी में काम करते हैं.
शाहरुख खान ने कहा, 'जब आर्यन और सुहाना बड़े हो रहे थे. तो मेरे दोस्त घर आते थे...करण, आदि, एक्टर्स आते थे, जैसे ऋतिक. इसी कारण से एक या दो साल बाद जब सुहाना और आर्यन ने घर पर इन सभी लोगों को देखा, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या दुनिया में हर कोई टीवी पर एक्टिंग करता है. क्योंकि सुहाना और आर्यन उन्हें टीवी पर देखते थे. वे ऐसे ही माहौल में ग्रो कर रहे थे.'
इसके अलावा शाहरुख खान ने फैंस से रिक्वेस्ट की कि जितना प्यार उन्हें मिला है उनके बच्चों को कम से कम उसका आधा तो दें. शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें जवान, पठान और डंकी में जैसी फिल्मों में देखा गया.
ये भी पढ़ें- हमले के बाद काम पर लौटे सैफ अली खान, एक्टर की गर्दन पर दिखे चोट के निशान, तस्वीरें हो रहीं वायरल