Amitabh Bachchan Movie: ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में बने हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों के बीच में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी. अभिषेक से शादी से पहले ऐश्वर्या ने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की थी. वो 2004 में फिल्म क्यों हो गया ना में नजर आए थे. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या के अपोजिट रोल में थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या के अंकल के रोल में दिखे थे. 

Continues below advertisement

अमिताभ ने बताया था कि फिल्म में कैमियो रोल करके उन्हें बुरा लगा था. रेडिफ से बातचीत में अमिताभ ने कहा था- ये सिर्फ कैमियो था! मैं एक अनाथालय के इंचार्ज के रोल में था. मैंने ऐश्वर्या के अंकल का रोल प्ले किया था. मुझे इसे लेकर बहुत बुरा लगा था. मुझे अपने रोल के बारे में एक चीज बहुत पसंद आई थी कि मुझे बच्चों के साथ बातचीत करने का मौका मिला था. मिस्टर नटरवलाल  के बाद ये पहली बार था जब मुझे ऐसा करने का मौका मिला था. तो ऐश्वर्या का अंकल बनना सहनीय था.

अमिताभ ने ऐश्वर्या के बारे में कहा- वो बहुत खूबसूरत हैं. फिल्म में ऐश्वर्या मुझे और जया को बहुत शानदार लगीं. मुझे लगता है कि उन्हें अब और मैच्योर रोल करने चाहिए. 

ऐश्वर्या के साथ काम करना कैसा रहा?

इसके अलावा जब अमिताभ से पूछा गया कि ऐश्वर्या उनकी फेवरेट को-एक्टर्स में से एक हैं तो इस पर बिग बी ने कहा था- आपको मेरी आलोचना करने की जरुरत नहीं क्योंकि मुझे ऐश्वर्या पसंद हैं. कौन नहीं है? मैं सभी के साथ घुल-मिलकर रहता हूं. जिनके साथ में घुलता-मिलता नहीं मैं उनके साथ काम नहीं करता. उनके साथ काम करते हुए खुशी, फन और अच्छा माहौल होता है. 

इसके अलावा विवेक के बारे में अमिताभ ने कहा था- वो 20 दिन तक साथ में कुर्ग में रहे थे और इसके बाद उनका काम खत्म हो गया था.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी इस एक्टर ने चलाया था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पत्नी को पता चला तो बच्चों के साथ छोड़कर चली गई थी घर