Continues below advertisement

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. जया बच्चन और अमिताभ दोनों ही अक्सर एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन ने एक बार फिल्म लावारिस की शूटिंग का खुलासा किया था जिसमें मेरे अंगने में गाने की ट्रायल स्क्रीनिंग से जय बच्चन बीच में उठकर ही चली गई थीं.

लावारिस अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का नाम मेरे अंगने में बहुत हिट साबित हुआ था. इस गाने से जुड़ा किस्सा अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 17 में बताया था. अमिताभ बच्चन के बर्थडे स्पेशल पर फरहान अख्तर और जावेद अख्तर आए थे.

Continues below advertisement

बीच में उठकर चली गई थीं जया बच्चन

शो में फरहान अख्तर ने बिग बी से पूछा था कि उनकी कौन-सी क्वालिटी है जो जया बच्चन को पसंद नहीं है. अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'कोई स्टोरी या फिल्म कुछ भी हो अगर जया को पसंद नहीं आता है तो वो साफ मुंह पर बोल देती हैं. जब जया ने पहली बार मेरे अंगने में गाना देखा था तो ये उनके चेरे पर साफ दिख गया था. बिग बी ने कहा- जैसे ही गाना बजा तो देवी जी उठकर निकल गईं. वो थिएटर से बाहर चली गईं. उन्हें गाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और उन्होंने मुझे बहुत डांटा था.'

जहां ऑडियंस को ये गाना सबसे ज्यादा पसंद आया था वहीं जया ने कहा- 'तुम इस तरह के गाने कैसे कर सकते हो.' अमिताभ बच्चन का ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. आज भी लोगों को ये गाना बहुत पसंद है. बता दें लावारिस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ राखी, जीनत अमान, अमजद खान समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: 'भैया से सैंया पर जान नहीं सकते...', सलमान खान ने अमाल मलिक के खिलाफ तान्या मित्तल के गेम प्लान का किया पर्दाफाश