Amitabh Bachchan Angry For Rekha: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के 'महानायक' या 'शहनशाह' के नाम से भी मशहूर हैं. अमिताभ को प्यार से लोग बिग बी भी बुलाते हैं. अमिताभ बच्चन की प्रोफेशनल लाइफ भले ही हिट रही हो, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा के साथ उनका अफेयर खूब चर्चा में रहा, पर शादी उन्होंने जया भादुड़ी से की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक समय में अमिताभ और रेखा सीरियस रिलेशनशिप में थे. हालांकि दोनों का अफेयर लोगों के सामने कैसे आया, यह कहानी अपने आप में ही बड़ी दिलचस्प है. ये किस्सा 1977 में आई फिल्म 'गंगा की सौगंध' से जुड़ा हुआ है.
अमिताभ और रेखा ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी उन दिनों बड़े पर्दे पर खूब पसंद की जाती थी और फैन्स उन्हें रियल लाइफ में भी साथ देखना चाहते थे. एक बार रेखा और अमिताभ फिल्म 'गंगा की सौगंध' के लिए जयपुर गए थे. यहां फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग होनी थी. कहते हैं कि जैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, भीड़ में खड़े एक शख्स ने रेखा पर कमेंटबाजी करनी शुरू कर दी. वह रेखा पर फब्तियां कसने लगा.
बिग बी को आया गुस्सा इस शख्स को पहले तो यूनिट के लोगों ने प्यार से समझाया. इसके बाद भी जब वह मानने को तैयार नहीं हुआ तो अमिताभ ने खुद उसे सबक सिखाया. खबरों की मानें तो रेखा जब दोबारा शूटिंग करने सेट पर पहुंची तो शख्स उन्हें लेकर फिर ऊल-जलूल बोलने लगा. काफी देर से सब कुछ देख रहे अमिताभ को गुस्सा आ गया और उन्होंने भीड़ में घुसकर इस शख्स की पिटाई कर दी. कहते हैं कि रेखा के लिए अमिताभ को इतने गुस्से में देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वहीं, इस घटना के बाद लोगों को यह समझने में जरा भी देर नहीं लगी थी कि दोनों के बीच जरूर कुछ खिचड़ी पक रही है.
ये भी पढ़ें: