Alka Yagnik On Aamir Khan: साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (Qayamat Se Qayamat Tak) ने कई सितारों को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया था. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सभी को ऑडियंस को भरपूर प्यार मिला था. इस फिल्म से मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था और वह अपनी पहली ही फिल्म से सबके चहीते बन गए थे. इस फिल्म को 35 साल हो गए हैं. सिंगर अलका याग्निक ने आमिर खान से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.


अलका याग्निक ने ‘कयामत से कयामत तक’ के कई गानों में अपनी आवाज थी. उनके गाए गानों को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. जब वह इस फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड करने गई थीं, तब उन्होंने फिल्म के लीड हीरो आमिर खान को कमरे से बाहर कर दिया गया था, बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. जानें वजह.


अलका ने आमिर को कर दिया था रूम से बाहर


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अलका याग्निक ने फिल्म से जुड़ा पुराना किस्सा याद करते हुए कहा, “मुझे याद है जब मैं ‘गजब का है दिन’ गाना रिकॉर्ड कर रही थी, आमिर खान मेरे सामने बैठे हुए थे. वह न्यूकमर थे, इसलिए मैं उन्हें नहीं जानती थी. मुझे थोड़ा डिस्ट्रैक्टेड महसूस हुआ और लगा कि वह एक फैन हैं. इसलिए मैंने बहुत प्यार से उन्हें कमरे से बाहर जाने के लिए कह दिया.”


अलका याग्निक ने मांगी थी आमिर से माफी


अलका याग्निक ने आगे कहा, “गाना रिकॉर्ड होने के बाद मंसूर खान ने मुझे आमिर खान से मिलवाया और कहा कि वह फिल्म के हीरो हैं. मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई और मैंने तुरंत उनसे माफी मांगी. आमिर ने शर्माते हुए स्माइल किया और कहा- कोई बात नहीं मैम. मुझे यह घटना बहुत अच्छे से याद है.”


यह भी पढ़ें- सलमान खान के इतने करीब कैसे आए राघव जुयाल? Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan एक्टर को लेकर बताई दिलचस्प बातें