किस्सा: आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे सुपरस्टार की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है. उन्होंने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखें, लेकिन मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटे. बिना किसी गॉडफादर के इस अभिनेता ने अपनी एक अलग पहचान बनाई और आज की तारीख में ये इंडस्ट्री पर राज करते हैं.
14 फिल्में हुईं फ्लॉपएक दौर था जब इस एक्टर की एक दो नहीं बल्कि 14 फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं. लोग उन्हें बी ग्रेड एक्टर तक कहने लगे थे. बावजूद इसके अभिनेता डटे रहे. वहीं इंडस्ट्री में इस एक्टर को खिलाड़ी कुमार के नाम से बुलाया जाता है. जी हां, यहां बात बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की हो रही है. आज हम आपको एक्टर से जुड़ा किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही उनके फैंस को पता होगा..
लाइटमैन का किया कामआपको ये जानकर हैरान होगी कि अपने स्ट्रगल के दिनों में अक्षय कुमार एक लाइटमैन का काम करते थे. इस बात खुलासा खुद एक्टर ने अनुपम खेर के शो पर किया था. उन्होंने बताया था कि वह फोटोग्राफर जय सेठ के साथ काम एक लाइटमैन के तौर पर काम करते थे. तब अक्षय ने कई बड़े सेलिब्रिटी का फोटोशूट किया था.
गोविंदा ने दी हीरो बनने की सलाहवहीं एक बार अक्षय गोविंदा की एक फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, तभी गोविंद की नजर अक्षय पर गई. अक्षय ने बताया कि 'गोविंदा ने मुझे कहा तू तो बहुत चिकना है... हीरो क्यों नहीं बन जाता. तब मैंने उनसे कहा कि सर क्यों मज़ाक कर रहे हो, आप एक बार फोटोज देख लीजिए.'
इस फिल्म में आएंगे नजरवहीं आज की तारीख में इंडस्ट्री में अक्षय कुमार के नाम का डंका बजता है. अक्षय एक साल में 4-5 फिल्में करते हैं. बड़े से बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है. वहीं सुपरस्टार के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बहुत जल्द इपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. बात दें कि ये फिल्म ईद के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Dabangg Movie: दबंग फिल्म में सलमान ने अपने ही भाई से वसूली थी इतनी मोटी रकम, अरबाज खान ने किया खुलासा