Abhishek Bachchan Ajay Devgn Throwback Story: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) भले ही अभिषेक बच्चन के सीनियर हैं, लेकिन दोनों शुरू से ही काफी अच्छे दोस्त भी रहे हैं. अजय देवगन और अभिषेक बच्चन दोनों को अक्सर एक-दूसरे का तारीफ करते देखा जाता है. लेकिन आज हम आपको वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब अभिषेक बच्चन को अजय देवगन की वजह से सड़क पर सोकर रात गुजारनी पड़ी थी.
दरअसल, अजय देवगन और अभिषेक बच्चन की दोस्ती साल 1998 में हुई थी उस वक्त फिल्म मेजर साब की शूटिंग चल रही थी।अभिषेक बच्चन इस फिल्म में बतौर प्रोडक्शन ब्वॉय काम कर रहे थे. इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग ऑस्ट्रिया में होनी थी। प्रोडक्शन ब्वॉय होने के नाते अभिषेक बच्चन को अजय देवगन को एयरपोर्ट से पिक करना था और उन्हें होटल में ठहराना था.
लेकिन अजय देवगन जैसे ही होटल पहुंचे तो वो ड्रिंक करने नीचे चले गए और उन्होंने अभिषेक को भी ड्रिंक ऑफर किया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.. इसके बाद अगले दिन अजय देवगन ने फिर से अभिषेक को ड्रिंक ऑफर किया तो अभिषेक ने कहा अगर आप मेरे पापा को इस बारे में नहीं बताएंगे तो ही मैं पीऊंगा. इसके बाद अभिषेक ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन के साथ बैठकर ड्रिंक करने का असली कारण बताया.
भूल गए थे अजय देवगन के लिए रूम बुक कराना
अभिषेक ने बताया कि प्रोडक्शन ब्वॉय होने के बाद उनसे लगातार गलतियां हो रही थी. पहले तो वो अजय देवगन को एयरपोर्ट से होटल ले जाने के लिए कार बुक करना भूल गये थे. फिर टैक्सी से जैसे तैसे होटल पहुंचाया तो उन्हें याद आया कि उन्होंने तो अजय देवगन के लिए रूम ही बुक नहीं किया. इसके बाद अभिषेक बच्चन ने रूम से अपना सामान बाहर फेंका और अजय देवगन को कमरा दिया. इस वजह से उन्हें वो रात होटल के बाहर फुटपाथ पर बितानी पड़ी.
Darlings की सक्सेस के बाद वायरल हो रहा विजय वर्मा का गलत बयान, बोले 'बहुत पैसा कमाया है भाई....'
Salman Khan की 'भाईजान' से बाहर हो गईं शहनाज़ गिल? दोनों की दोस्ती को लेकर आई ये बड़ी खबर