Aamir Khan Hidden Talent: आमिर खान को ऐसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता है. वो अपने हर रोल में इतना घुस जाते हैं कि वो अपने आप ही परफेक्ट बन जाता है. वो अपने  हर रोल पर बहुत काम करते हैं. पर क्या आपको पता है आमिर एक्टर होने के साथ खुद को कुछ और भी मानते हैं. उन्होंने इस हिडेन टैलेंट का खुलासा खुद एक बार किया था. आमिर फिल्म दंगल के प्रमोशन के दौरान फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ कॉफी विद करण में गए थे. जहां पर उन्होंने खुद सेक्स थेरेपिस्ट बताया था.

कॉफी विद करण 7 के रैपिड फायर राउंड में करण ने आमिर से पूछा था, अगर एक्टर्स की सीक्रेट लाइफ होती तो कौन सेक्स थेरेपिस्ट होताय आमिर ने तुरंत अपना नाम लिया. हालांकि बाद में जस्टिफाई भी किया कि आखिर उन्होंने खुद को सेक्स थेरेपिस्ट क्यों कहा.

लोगों को बताया हिडेन टैलेंटआमिर ने अपने स्टेटमेंट को जस्टिफाई करते हुए कहा- 'ये हिडेन टैलेंट है. जिसके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं है.. अरे मेरा हिडेन टैलेंट आप लोगों को पता नहीं है.' जब करण ने उनसे पूछा कि अगर कोई लड़की उनके करीब आना चाहे तो वह क्या करेंगे, आमिर ने जवाब दिया था, 'मैं उससे कहूंगा कि वह मेरे करीब आए और बाकी सब मैं कर लूंगा.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में नजर आईं थीं. ये फिल्म 2022 में आई थी और बॉक्स ऑऱफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. अब वो जल्द ही सितारे जमीन पर में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा बतौर प्रोड्यूसर आमिर की अगली फिल्म लाहौर 1947 है. जिसमें सनी देओल लीड रोल में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: पुष्पा 2 के क्लाइमैक्स में लगेगा एक्शन का जबरदस्त तड़का, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका