आमिर खान की फिल्म लगान ने हाल ही में अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. फैन्स को ये फिल्म काफी ज्यादा पसंद आई थी. और आज भी वो फिल्म को देखना पसंद करते हैं. फिल्म में आमिर ने एक गांव में रहने वाले शख्स का रोल निभाया था और उनकी पत्नी रीना ने प्रोडक्शन का काम संभाला था. फिल्म के 20 साल पूरे होने पर आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इससे जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं.


रीना काम को लेकर सीरियस थी


वहीं आमिर ने इपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के प्रोडक्शन के बारे में बात करते हुए बताया कि, उन्हें इसका कोई अनुभव नहीं था. लेकिन उन्होंने एक प्रोड्यूसर के तौर पर कई सारी चीजें सीखीं और शानदार काम किया. वो अफने काम को लेकर इतनी सीरियस थी कि, कई बार वो हम सभी के साथ स्ट्रिक्ट भी हो जाती थीं..



रीना ने मुझे डांट लगाई


हाल ही दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया कि, मुझे याद है कि मैं अपने मेकअप रूम में था. सुबह का वक्त था. तब आशुतोष और रीना मेरे पास आए. फिल्म के दौरान दोनों की कभी नहीं बनी. और मुझे उनकी परेशानी हल करवानी पड़ती थी. और एक बार तीनों को किसी बात के लिए एक फैसला लेना था. तभी रीना ने मुझ पर शाउट भी किया था.


ये थी बहस की वजह


आमिर ने बताया कि , हुआ यूं था कि, एक सीन गांव के लोगों के साथ शूट होना था. आशुतोष ने कुल 500 गांव के लोगों की रिक्वायरमेंट शूट के लिए रखी थी. लेकिन फिर उन्हें लगा 500 लोग कम पड़ जाएंगे. तब उन्होंने रीना को बताया कि हमें ज्यादा लोग चाहिए होंगे. उनकी इस बात पर रीना गुस्सा हो गईं. उन्होंने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता. आपने 500 लोगों की बात की थी और 500 लोग तैयार हैं. अब शूट करिए. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी.


बता दें कि ये फिल्म जून, 2001 में रिलीज हुई थी. जिसके निर्देशक आशुतोष गोवारिकर थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी.


ये भी पढ़ें-


एक्टर विजय के ब्रेन डैमेज के बाद परिवार ने किया अंग दान का फैसला, पुलिस सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार


Tiger Shroff ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट की मस्कुलर बॉडी, देखें वायरल तस्वीर