Aamir Khan Shocking Revelation: शाहरुख खान और आमिर खान दोनों ही बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं. दोनों कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे हैं. इन दोनों की फिल्में देखने के लिए आज भी फैन्स का हुजूम सिनामेघरों में उमड़ पड़ता है. भले ही आज दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं, लेकिन कहते हैं कि एक बार आमिर खान ने शाहरुख के घर खाना खाने से इनकार कर दिया था. फिल्म 'दंगल' के समय एक फैट लॉस के बुक लॉन्च इवेंट पर आमिर ने खुद इस बात का खुलासा किया था. क्या थी वजह, आइए जानते हैं.
आमिर खान ने किया खुलासाआमिर खान ने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था, "एक दफा शाहरुख के घर पर ‘एप्पल’ के सीईओ ‘टिम कुक’ (Tim Cook) आए थे और शाहरुख ने मुझे भी बुलाया था. मैं वहां गया और फिर डिनर शुरू हुआ, गौरी ने मुझे भी डिनर के लिए कहा, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि मैं अपना टिफिन साथ लाया हूं और मैं वही खाऊंगा. मेरी इस बात पर गौरी चौंक गई थीं". आमिर ने आगे बताया, "गौरी ने मुझसे खाने के लिए काफी कहा, लेकिन फिर मैंने उन्हें समझाया कि मैं डाइट फॉलो कर रहा हूं और इस वजह से जो मैं लेकर आया हूं वही खा सकता हूं".
डिनर पर ले गए खुद का टिफिन गौरतलब है कि जब आमिर खान की फिल्म दंगल आई थी, तब उन्होंने अपने किरदार के लिए काफी वजन बढ़ाया था. इस वजह से वे कई दिनों से ढेर सारा खाना खा रहे थे. वहीं जब वे शाहरुख के घर पहुंचे और डिनर शुरू हुआ तो उन्होंने अपना टिफिन निकाला और सबके साथ खाना खाने लगे. आमिर को इतना खाता देख कर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे. हालांकि बाद में एक्टर ने बतया कि वे फिल्म के लिए ऐसा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: