What The Hell Navya : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने प्यार और रिश्ते पर अपने विचार रखे हैं. एक्ट्रेस ने आज की पीढ़ी को रिलेशनशिप और प्यार का असली महत्तव भी समझा है. हाल ही नव्या नवेली नंदा की पॉडकास्ट सीरीज 'व्हाट द हेल नव्या' का दूसरा सीजन आया है, जहां एक बार फिर जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन बतौर गेस्ट नजर आई हैं.
नव्या के शो पर जया बच्चन ने रिलेशनशिप को लेकर की बातजी हां, पोडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में जया बच्चन ने डेटिंग और प्यार पर बात की है. इसके साथ ही उन्होंने रिश्ते की बारीकियों को काफी गहराई से समझाया है. दरअसल, नव्या अपनी नानी से ये जानने के लिए काफी उत्सुक थीं कि उनके मुताबिक एक रिश्ते में 'रेड फ्लैग' क्या होता. इसका मतलब ये कि जया एक रिलेशनशिप में कौन सी चीज को सबसे गलत मनाती हैं.
बताया किसे मनाती हैं रेड फ्लैगइस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने कहा कि 'एक चीज जो मुझे सच में बहुत बुरी लगती है जब लोग आपस में एक-दूसरे को तू या तुम कहकर बुलाते हैं. क्या आपने कभी मेरे मुंह से अपने नानी जी के लिए ऐसी शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना है? मुझे लगता है कि जब तक किसी रिश्ते में सम्मान नहीं है, तब तक वहां प्यार नहीं हो सकता है. हमें अपनी सीमाएं पता होनी चाहिए, जो आजकल की पीढ़ी में कम देखने को मिलती है.'
वहीं जब नव्या ने अपनी नानी से प्यार का मतलब पूछा तो जया बच्चन इसे 'कम्पेटिबिलिटी, एडजस्टमेंट और समझ का नाम दिया. इसके अलावा उन्होंने 'जेन जी' ग्रुप को भी एक खास सलाह दी. एक्ट्रेस ने कहा कि 'आप लोग रिलेशनशिप में तो आ जाते हैं, लेकिन प्यार नहीं करते.'
जया को याद आई सास की सलाहवहीं जया ने आगे ये भी कहा कि मुझे आज अपनी सास के कहे हुए वह शब्द याद हैं कि 'लोगों से जितनी कम उम्मीदें रखोगे, तुम उतना ही खुश रहोगे. हम लोगों से उम्मीदें कर बैठते हैं. हमें अपनी खुशी के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए.'
बता दें कि अमिताभ और जया बच्चन ने 3 जून 1973 को इंटीमेट वेडिंग की थी. वहीं बीते 50 सालों से अमिताभ और जया बच्चन अपने बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Anshula Kapoor Photos: वैलेंटाइन वीक में रेड ड्रेस पहन बला की खूबसूरत लगीं अर्जुन कपूर की बहन अंशुला, फोटोज वायरल