ग्लैमर की दुनिया में खुद को स्टाइलिश दिखाने की होड़ हर किसी के अंदर होती है. किसी भी शख्सियत में ग्लैमर का तड़का लगाने के टैटू खास तौर पर काफी मशहूर हैं. आए दिनों हम कई नामचीन हस्तियों को अपने बदन पर, अपने हाथ-पैर या गर्दन पर टैटू बनवाते देखा जा सकता है. खास तौर पर टैटू बनवाने के लिए गर्दर वह जगह मानी जाती है जहां लोग इसे बेहतर तरीके फ्लॉन्ट कर पाएं.
अभिनेत्री तापसी पन्नू भी एक टैटू प्रेमी हैं. उनके पास पहले से ही दो टैटू हैं. वह अपने गर्दन पर टैटू बनवाना चाहती थीं, लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में पेशेवर बाधाओं के कारण वह इसे बनवा नहीं पाईं. बुधवार को तापसी ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फिल्म 'पिंक' की शूटिंग के दौरान अपने अस्थायी पक्षियों वाले टैटू को फ्लांट करती दिखाई दें रही हैं. यहां पढ़ें
इंटरनेट पर सनसनी बन चुकीं अन्वेषी जैन की ये हालिया तस्वीरें हो रही हैं वायरल
Coronavirus: शूटिंग के लिए गई फिल्म की यूनिट जॉर्डन में फंसी, कर रही है वापसी का इंतजार