Welcome 3 Teaser Released: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर को सेलेब्स सहित फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. वहीं अक्षय कुमार ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को ट्रीट दी है. दरअसल एक्टर ने अपने बर्थडे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' (वेलकम 3) का मजेदार टीजर जारी कर दिया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट का भी खुलासा हो गया है.
अक्षय कुमार ने जारी किया 'वेलकम टू द जंगल' का टीजरवहीं 'वेलकम टू द जंगल' के टीजर की बात करें तो ये बेहद मजेदार लग रहा है. टीजर की शुरुआत जंगल से होती है. जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आर्मी ड्रेस पहने हुए वेलकम 3 का टाइटल सॉन्ग गाती नजर आती है. बीच में दिशा पाटनी और अक्षय कुमार की नोंक-झोंक भी होती है और फिर रवीना टंडन बीच-बचाव करती हैं.
कब रिलीज होगी 'वेलकम टू द जंगल'टीजर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है, “ खुद को और आप सब को एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज. अगर आपको ये पसंद आए और आप थैंक्स कहेंगे तो मैं वेलकम (30 कहूंगा).” इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. जिसके मुताबिक 'वेलकम टू द जंगल' अगले साल 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वेलकम 3 की स्टारकास्ट का भी हुआ खुलासा'वेलकम टू द जंगल', वेलकम फ्रेचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है. इसके पहले दो पार्ट सुपरहिट रहे थे और अब वेलकम 3 या 'वेलकम टू द जंगल' भी फुल ऑफ लाफ्टर की डोज लग रही है. फिल्म में बॉलीवुड के तमाम सितारों का जमघट नजर आ रहा है. टीजर से फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा हो गया है. 'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, शारिब हाशिम, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, राहुल देव, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, सहित कईं स्टार्स धमाल मचाने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि एक अर्से बाद पर्दे पर रवीना टंडन और अक्षय कुमार स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे.
वेलकम 3 में 24 स्टार्स ने परफॉर्म किया कैपेलाबता दें कि 'वेलकम टू द जंगल' में पहली बार 24 एक्टर्स कैपेला परफॉर्म करते नजर आएंगे. बता दें कि कैपेला का मतलब है बिना किसी म्यूजिकल इंस्ट्रीमेंट के कुछ लोगों द्वारा गाना गाया जाना.जियो स्टूडियोज और बेस इंडस्ट्रीज ग्रुप प्रेजेंट 'वेलकम टू द जंगल' ज्योति देशपांडे और फिरोज ए. नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और अहमद खान द्वारा निर्देशित है. ये फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है और '20 दिसंबर 2024' को इसकी ग्रैंड थिएट्रिकल रिलीज होगी. मेकर्स हंसी और एंटरमेंटन की उस लिगेसी को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए 'वेलकम' फ्रेंचाइजी जानी जाती है.
ये भी पढ़ें: एल्विश यादव के लिए ये काम कर रही हैं Urvashi Rautela, वीडियो शेयर कर कहा - 'अपने हीरो के लिए तो मैं...'